मध्यप्रदेश

Delay in work of Jal Jeevan Mission in Dhar | धार में जल जीवन मिशन के काम में देरी: कलेक्टर ने 13 ठेकेदारों को तलब किया, एसडी जब्त करने की दी चेतावनी – Dhar News


धार में जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम योजनाओं में देरी पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13 ठेकेदारों को कलेक्टर न्यायालय में बुलाया।

.

कलेक्टर मिश्रा ने कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्यों की लगातार निगरानी के निर्देश दिए।

जमा सुरक्षित निधि जब्त की जाएगी कलेक्टर ने चेतावनी दी कि समय-सीमा में काम पूरा न होने पर ठेकेदारों की जमा सुरक्षित निधि (एसडी) जब्त कर ली जाएगी। बचे हुए काम दूसरे ठेकेदारों से कराए जाएंगे। इसकी लागत मूल ठेकेदार की बकाया राशि से वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर फिर से निविदा जारी करनी पड़ी और अतिरिक्त खर्च आया, तो वह भी लापरवाह ठेकेदारों से वसूला जाएगा।

प्रशासन का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों को समय पर स्वच्छ पेयजल मिल सके। इसलिए जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!