Case of irregularities in PM Housing Scheme in Barwani | बड़वानी में PM आवास योजना में गड़बड़ी का मामला: जलखेड़ा के 59 लोगों को लाभार्थी बताया पर किसी को नहीं मिला घर – Barwani News

बड़वानी जिले के ग्राम जलखेड़ा के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपर कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर शिकायत की।
.
ग्रामीण शिखला मोरे ने बताया कि पंचायत के सहायक सचिव ने पीएम आवास योजना की वर्तमान सूची में गड़बड़ी की है। सूची में 59 लोगों को पहले से आवास मिलना दर्शाया गया है। यह जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर भी दी गई है।
शिकायती पत्र की कॉपी दिखाती महिला।
ग्रामीणों का आरोप है कि सहायक सचिव ने भेदभावपूर्ण तरीके से यह काम किया है। सूची में शामिल 59 लोगों में से किसी को भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। ये सभी लोग आज भी कच्ची झोपड़ियों में रह रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एक जांच दल गांव भेजा जाए। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तव में किसे आवास का लाभ मिला है और किसे नहीं। उन्होंने बताया कि पंचायत अब उन्हें सूची से हटाकर नई सूची बनाने की तैयारी कर रही है। जबकि इन लोगों को आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
Source link