देश/विदेश

Delhi CAG Report News: दिल्ली में AAP के 22 विधायक… 21 ही क्यों हुए सस्पेंड, कौन है वो Mla, जिसे स्पीकर ने बख्शा?

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Delhi CAG Report News: दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने के बाद बवाल शुरू हो गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. वो कौन एक विधायक हैं, जो निलंबन से बच गए…और पढ़ें

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 21 विधायक क्यों हो गए सस्पेंड?

हाइलाइट्स

  • दिल्ली विधानसभा में AAP के 21 विधायक सस्पेंड हुए.
  • ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान गैरहाजिर थे, इसलिए बचे.
  • कैग रिपोर्ट में दिल्ली शराब नीति में अनियमितताएं उजागर.

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में सोमवार की तरह मंगलवार का दिन भी हंगामेदार रहा. मंगलवार को विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश किया गया. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली शराब नीति लागू करने में कई अनियमितताएं और लापरवाही बरती गई. कैग रिपोर्ट पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों में संग्राम और तेज हो गया. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कैग रिपोर्ट में 2000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, कैग रिपोर्ट पेश होने से पहले ही सदन में ‘आप’ विधायकों और बीजेपी में जबरदस्त संग्राम शुरू हो गया था. दोनों में रार बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ‘आप’ के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 22 विधायक जीतकर आए हैं. लेकिन, 21 विधायकों को ही स्पीकर ने क्यों सस्पेंड किया?

दूसरी तरफ मंगलवार को विधानसभा का मौजूदा सत्र दो दिन और बढ़ा दिया गया है. विधानसभा का मौजूदा सत्र कल यानी बुधवार को ही खत्म होने वाला था. लेकिन, अब दो दिन और यानी शुक्रवार तक सदन चलेगा. लेकिन, आम आदमी पार्टी के 21 विधायक अगले तीन दिन तक के लिए सदन से सस्पेंड रहेंगे. लेकिन, आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान मंगलवार को सदन में गैरहाजिर थे. इसलिए वह सस्पेंड होने से बच गए. ऐसे में अगर वह सदन आते हैं तो उनका निलंबन नहीं रहेगा.

कौन है वह विधायक जो निलंबन से बच गए?
कैग रिपोर्ट पर गोपाल राय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राय ने कहा है कि कैग की सारी रिपोर्ट टेबल कीजए औऱ चर्चा कीजिए. राय ने कहा है कि मंगलवार को आबकारी नीति को लेकर जो कैग रिपोर्ट पेश की गई है, उसमें अनियमतिताएं की किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि, मंगलवार को सदन में जो कैग रिपोर्ट रखा गया है उसमें दिल्ली की आबकारी नीति और शराब की आपूर्ति से जुड़े नियमों को लागू करने में बड़ी खामियां उजागर हुई हैं. कैग रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि नीति बनाने और लागू करने में पारदर्शिता की कमी थी. इससे दिल्ली सरकार को लगभग 2026.91 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद सदन में चर्चा की मांग
ऐसे में कैग रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की राजनीति अगले तीन दिन तक गर्म रह सकती है. इस कैग रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कैग रिपोर्ट में जिक्र है कि दिल्ली आबकारी नियम 2010 के नियम 35 के मुताबिक, एक ही व्यक्ति या कंपनी को थोक, खुदरा, होटल-रेस्तरां का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता. लेकिन, कुछ कंपनियों को लाइसेंस एक साथ ही दिया गया है.

रेखा गुप्ता ने कहा है कि कई मामलों में तो कैबिनेट की मंजूरी भी नहीं ली गई. वहीं, निविदा में शामिल होने वाली कुछ कंपनियों ने शराब व्यापार में कार्टेल बनाने और ब्रांड प्रमोशन के लिए अपनी हिस्सेदारी को छुपाने के लिए प्रॉक्सी मालिकाना हक का भी सहारा लिया. इस कैग रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि कंपनियों को शराब की कीमत तय करने की स्वतंत्रता भी दी गई. इससे शराब की कीमतों में जबरदस्त तरीके से हेरफेरी की गई.

homedelhi-ncr

AAP के 22 विधायक, 21 ही क्यों हुए सस्पेंड? कौन है वो Mla, जिसे स्पीकर ने बख्शा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!