पति से रोज-रोज के झगड़ों से तंग आईं महिला, किचन से शुरू किया बिजनेस, अब हर महीने कमा रही 1 लाख!

Agency:Local18
Last Updated:
Masala Business Success Story: पति से लगातार झगड़े से तंग आकर राधिका पोटदार ने घर पर ही मसाले बनाने का फैसला किया. अब उसी मसाला बिजनेस से वह लाखों की कमाई कर रही हैं.
राधिका पोटदार की मसाला बिजनेस सफलता की कहानी.
हाइलाइट्स
- राधिका पोटदार ने घर पर मसाले बनाने का बिजनेस शुरू किया.
- ‘सौ. राधिका मसाले’ ब्रांड से हर महीने 1 लाख रुपये कमा रही हैं.
- नासिक में राधिका की मसाले की दुकान और ऑनलाइन ऑर्डर भी उपलब्ध.
नासिक: आपने सुना होगा कि खाना अच्छा न बनने पर पति-पत्नी में झगड़े होते हैं, लेकिन अगर कोई कहे कि ऐसे झगड़े से एक बिजनेस खड़ा हो गया, तो शायद आपको यकीन न हो. नासिक की एक गृहिणी के मामले में यह सच साबित हुआ है. पति से लगातार झगड़े से तंग आकर राधिका पोटदार ने खाना स्वादिष्ट बनाने के लिए घर पर ही मसाले बनाने का फैसला किया. इससे खाना तो अच्छा बनने लगा, साथ ही मसाले का बिजनेस करने का आइडिया भी आया. अब ‘सौ. राधिका मसाले’ एक ब्रांड बन गया है और इससे महीने में लाखों की कमाई हो रही है.
राधिका पोटदार नाशिक की रहने वाली हैं और एक गृहिणी हैं. उन्होंने जो मसाला बिजनेस शुरू किया, वह अब बड़ा हो गया है और उनके ‘सौ. राधिका मसाले’ ब्रांड की बड़ी मांग है. लोकल18 से बात करते हुए राधिका ने कहा, “मेरे पति को मेरा बनाया खाना अक्सर पसंद नहीं आता था. इस वजह से हमारे बीच खाने को लेकर झगड़े होते थे. लगातार झगड़ों से तंग आकर मैंने घर पर ही अच्छे मसाले बनाने का फैसला किया.”
कोरोना काल में घर पर बनाए मसाले
कोरोना काल में घर पर ही खड़े मसाले लाकर उनसे मसाले बनाने की कोशिश की. उस समय कुछ काढ़े भी बनाए ताकि कोरोना से बचाव हो सके, लेकिन तब बनाए गए मसाले अच्छे बने थे. जब उन्हें खाने में इस्तेमाल किया, तो घर के सभी लोगों को खाना पसंद आने लगा. खाना अच्छा बनने लगा, तो पड़ोसी भी मसाले बनवाने लगे.
शुरू किया बिजनेस
घर पर बनाए मसालों का स्वाद सभी को पसंद आ रहा था. इसलिए मसाले का बिजनेस करने का आइडिया आया. पति को भी यह आइडिया पसंद आया. इसलिए घर पर ही मसाले बनाकर बेचने का फैसला किया. पिछले 4 साल से विभिन्न प्रकार के मसाले बनाकर बेच रही हूं. शुरुआत में सिर्फ 3 मसाले बनाकर बेचती थी. अब 40 से अधिक प्रकार के मसाले बेच रही हूं.
कम लागत, कम पानी और तगड़ा प्रॉफिट! इस किसान ने सिर्फ 70 हजार में खड़ी कर दी 5 लाख की नारियल की फसल
मसाले ब्रांड
राधिका ने कहा कि अब ‘सौ. राधिका मसाले’ एक ब्रांड बन गया है और नासिक ही नहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी मसाले बिक रहे हैं. साथ ही महाराष्ट्र के बाहर भी मसाले भेज रही हूं. इसके अलावा, अगर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो उन्हें भी मसाले पहुंचा रही हूं.घर के झगड़े से शुरू हुए इस बिजनेस से अब महीने में 1 लाख रुपये तक की कमाई हो रही है. नासिक के दत्त मंदिर सिग्नल, मोटवाणी रोड, गंधर्व नगरी मारुति मंदिर के पास ‘सौ. राधिका मसाले’ नाम से दुकान है. साथ ही इंस्टाग्राम और वेबसाइट के माध्यम से भी मसालों के ऑर्डर लिए जा रहे हैं.
February 22, 2025, 11:09 IST
Source link