अजब गजब

मेडिकल की पढ़ाई छोड़ बना YouTuber, महज 29 साल की उम्र में इस शख्स ने कमाए करोड़ों रुपये

हाइलाइट्स

2014 में चार्ली चांग मेडिकल कॉलेज में दाखिल नहीं मिलने पर पढ़ाई छोड़ी थी.
चार्ली ने कई मुद्दों पर यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किए और मॉडलिंग भी की.
2020 में कोरोना काल के दौरान फाइनेंशियल एडवाइज से जुड़े वीडियो से लोकप्रियता मिली.

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना महामारी ने पिछले दो सालों में भारी तबाही मचाई. इस दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई और बिजनेस चौपट हो गया. लेकिन, इस महामारी ने कई लोगों की जिंदगी भी बदल ली. अमेरिका में एक शख्स कोरोना काल में महज 29 साल की उम्र में करोड़पति बन गया. चार्ली चांग नाम के यूट्यूबर के वीडियो इतने लोकप्रिय हुए कि इससे होने वाली उसकी कमाई करोड़ों रुपये में चली गई.

यूट्यूबर चार्ली चांग की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. मेडिकल की पढ़ाई में नाकाम होने के बाद कई तरह के बिजनेस में हाथ अजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिर चार्ली ने यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर करना शुरू किए और देखते ही देखते उसके हर वीडियो पर अच्छे व्यूज मिलने लगे.

मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर आजमाया दूसरे कामों में हाथ
चार्ली डॉक्टर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहता था, लेकिन 15 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज ने उसे दाखिल नहीं दिया. इसके बाद 2014 में चार्ली ने कॉलेज छोड़ दिया. कैलिफ़ोर्निया के रहने वाले चांग ने फिर 5 साल तक आसपास के एरिया में ट्यूशन देना शुरू किया, साथ ही मॉडलिंग करनी भी शुरू कर दी और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया.

ये भी पढ़ें- YouTube पर एडल्ट कंटेंट कैसे करें बंद, जानिए बेहद आसान तरीका

लेकिन चार्ली इन सबसे होने वाली अपनी कमाई से संतुष्ट नहीं था और उसने अपना ध्यान YouTube पर लगाया और यहीं से चार्ली के करोड़पति बनने की सफर की शुरुआत हुई. वह रोजाना यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने लगा और उन पर उसे अच्छे व्यूज मिलने लगे.

कोरोना महामारी के दौरान चार्ली के वीडियो हुए वायरल
2020 में कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद अमेरिका में चार्ली के वीडियो और विचारों ने धूम मचा दी, क्योंकि यूजर्स ने उसके आर्थिक पैकेज से जुड़े कंटेंट पर बने वीडियो को देखना पसंद करना शुरू कर दिया.

चार्ली चांग ने सीएनबीसी को बताया, ‘जब मेरे वीडियो वायरल हुए, तो मैंने अपने चैनल को और ज्यादा कमाई करने के लिए यूट्यूब एडसेंस के लिए रजिस्टर्ड किया और यहीं से मेरे कामयाब सफर की शुरुआत हुई. 2021 में मैंने 15 लाख से डॉलर कमाए.’ फिलहाल YouTube पर चार्ली चांग के 820,000 सब्सक्राइबर हैं और अब वह ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है. चार्ली चांग के पास कई लग्जरी कारें हैं, इनमें बीएमडब्लयू और फेरारी जैसे नाम शामिल हैं.

Tags: Slumdog Millionaire, Youtube, Youtuber


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!