नासिक के दर्शन जोशी का टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस, महीने में 70 हजार कमाई

Agency:Local18
Last Updated:
नासिक के 24 वर्षीय दर्शन जोशी ने नौकरी छोड़कर ‘क्लोरा इंटरप्राइजेस’ नाम से टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू किया है, जिससे वे महीने में 60-70 हजार रुपये कमा रहे हैं.
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस से कमाए 70 हजार रुपये
हाइलाइट्स
- दर्शन जोशी ने टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू किया.
- दर्शन महीने में 60-70 हजार रुपये कमा रहे हैं.
- नासिक में ‘क्लोरा इंटरप्राइजेस’ नाम से दुकान है.
कुणाल दंडगवाल/नासिक: सही उम्र में सही निर्णय लिया जाए तो वही निर्णय भविष्य में फायदेमंद साबित होता है. इसी सोच के साथ नासिक के 24 वर्षीय दर्शन जोशी ने नौकरी छोड़कर खुद का ‘क्लोरा इंटरप्राइजेस’ नाम से टी-शर्ट प्रिंटिंग का अनोखा बिजनेस शुरू किया है. इसमें उन्हें महीने में अच्छी खासी कमाई हो रही है.
ऐसे खुद का बिजनेस करने का फैसला लिया
लोकल 18 से बात करते हुए दर्शन ने बताया कि उन्होंने कॉमर्स क्षेत्र से बी.कॉम की डिग्री ली और उसके बाद दो जगह नौकरी भी की, लेकिन नौकरी में मनचाहा वेतन नहीं मिल रहा था और उससे उनकी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही थीं. साथ ही, पूरा दिन दूसरों के लिए देना पड़ता था. इसलिए उचित वेतन न मिलने के कारण उन्होंने खुद का बिजनेस करने का निर्णय लिया.
कैसे आया आइडिया?
दर्शन के भाई की टी-शर्ट बनाने की कंपनी है. वहां रोज बड़ी मात्रा में टी-शर्ट बनते हैं और इनमें से कुछ टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए बाहर भेजे जाते हैं. अगर यह प्रिंटिंग का बिजनेस खुद शुरू किया जाए तो भाई का समय भी बचेगा और बाहर के टी-शर्ट्स के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे. साथ ही, खुद का रोजगार भी मिलेगा. इसी उद्देश्य से दर्शन ने यह बिजनेस शुरू किया.
कितनी होती है महीने की कमाई?
दर्शन रोज कम से कम 50 से 60 टी-शर्ट्स खुद प्रिंटिंग करके तैयार करते हैं. साथ ही, किसी के जन्मदिन के लिए या कहीं गिफ्ट देने के लिए पानी की बोतल, टोपी, कप जैसी कई वस्तुएं भी बनाते हैं. इस बिजनेस के माध्यम से दर्शन महीने में 60 से 70 हजार रुपये की कमाई करते हैं.
कहां है दुकान?
बता दें कि नासिक में शॉप नंबर 1, सावतानगर, नागेश्वर मंदिर के पास, शिवछाया ज्वेलर्स के बगल में, सिडको में ‘क्लोरा इंटरप्राइजेस’ नाम से दुकान है.
February 24, 2025, 12:00 IST
Source link