“_id”:”67bbfeff0dd4c4e4440d6de5″,”slug”:”indore-motorcycle-rider-dies-in-tragic-attempt-to-save-a-couple-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: दंपती बचाने की कोशिश में गई युवक की जान, चौंकाने वाला हादसा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में डिवाइडर से टकराने के कारण एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। जानकारी मिल रही है कि युवक ने अचानक सामने आए एक दंपती को बचाने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी और बाइक के ब्रेक लगाए, जिसके चलते वह फिसलते हुए डिवाइडर से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान छीन ली गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
अचानक सामने आ गए दंपती
पुलिस के अनुसार, यह हादसा अन्नपूर्णा रोड पर हुआ। मरीमाता का बगीचा निवासी राहुल सोनाने (पुत्र मुकेश सोनाने) अपने मित्र विकास के साथ बाइक से राजेंद्रनगर से महू नाका की ओर जा रहा था। उसी समय अचानक एक दंपती, जो दोपहिया वाहन चला रहे थे, उसकी राह में आ खड़े हुए। राहुल ने बिना देर किए उन्हें बचाने का प्रयास किया और ब्रेक लगाने के बाद बाइक फिसल गई, जिससे वह डिवाइडर से टकरा गया। इस दुर्घटना में राहुल के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके दोस्त विकास को मामूली चोटों का सामना करना पड़ा। राहुल पेशे से एक मैकेनिक था और एक गैराज में काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता और दो भाई शामिल थे। पुलिस के अनुसार, राहुल के पिता का भी कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो चुका था, जिससे उनकी मानसिक स्थिति अस्थिर दिखाई दे रही थी।
घटनास्थल की जांच कर रही पुलिस
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है। विकास को प्राथमिक उपचार मिलने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखने के लिए तत्पर है। गौरतलब है कि इंदौर में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। प्रशासन हादसे रोकने के लिए कई कमेटियां भी बना चुका है लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकल रहा है।