महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान शिवरात्रि को UP पुलिस के ये पांच खास इंतजाम, ताकि श्रद्धालुओं को जाम में न फंसना पड़े

Last Updated:
Mahakumbh Prayagraj News- प्रयागराज के डीआईजी अजयपाल शर्मा ने बताया कि अंतिम अमृत स्नान यानी शिवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक स्नान कराने के लिए पुलिस ने इंतजाम पूरे कर लिए हैं. पुलिस की कोशिश …और पढ़ें
शिवरात्रि के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. डीआईजी अजयपाल शर्मा ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते हुए.
हाइलाइट्स
- 26 फरवरी को है अंतिम अमृत स्नान
- कई लाख वाहनों के पहुंचने की संभावना
- पूर्व के अनुभव के आधार पर यूपी पुलिस की व्यवस्था
प्रयागराज. महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान करीब आ गया है. 26 फरवरी को महाकुंभ खत्म हो जाएगा. इस पावन पर्व में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने के अलावा विदशों तक से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इस वजह से प्रयागराज में वाहन भी खासी संख्या में पहुंचेंगे. शहर में जाम न लग पाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच खास बंदोबस्त किए हैं. आइए जानें क्या हैं ये बंदोबस्त-
प्रयागराज के डीआईजी अजयपाल शर्मा ने बताया कि अंतिम अमृत स्नान यानी शिवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक स्नान कराने के लिए पुलिस ने इंतजाम पूरे कर लिए हैं. पुलिस की कोशिश रहेगी कि श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए कम से कम चलना पड़े.
प्रेशर प्वाइंट्स में अतिरिक्त तैनाती
पूर्व के पांच अमृत स्नान के अनुभव के आधार पर शहर के प्रेशर प्वाइंट्स चिन्हित कर लिए गए हैं. इन सभी प्वाइंट्स पर ज्यादा ट्रैफिक रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इन प्वाइंट्स को लगातार मोनिटर किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर आसपास डायवर्जन भी किया जाएगा.
ह्यूमन चेन बनाई जाएगी
चूंकि अंतिम अमृत स्नान है, इसलिए भीड़ भी खूब रहेगी. श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो, उनका सफर सुविधाजनक हो, इसके लिए कुछ जगह ह्यूमन चेन बनाई जाएगी. इसी के श्रद्धालुओं को गुजारा जाएगा.
भीड़ को देखते हुए फोर्स की रहेगी मूवमेंट
जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट हैं. यहां पर एक आईपीएस अफसर की तैनाती की गयी है, जो लगातार कंट्रोल रूम से नजर रखेगा. जहां पर ट्रैफिक ज्यादा होगा, वहां पर फोर्स का मूवमेंट तुरंत किया जाएगा. इसके लिए एआई की भी मदद ली जाएगी. कंट्रोल रूम लगातार कोआर्डीनेट करता रहेगा.
35 मोबाइल दस्ता भी तैनात
अंतिम अमृत स्नान में कई लाख वाहनों के शहर के आने की संभावना है. कई बार वाहन बीच सड़क पर खराब हो जाता है. ऐसे में तुरंत जाम लगने लगता है और वाहनों की कतारें लग जाती हैं. ऐसे हालातों से बचाने के लिए 35 मोबाइल दस्ता तैनात किए गए हैं, जो गाड़ी खराब होते ही तुरंत वहां पहुंचेंगे और क्रेन से गाड़ी को हटावाएंगे.
मंदिरों पर खास नजर
शिवरात्रि को अंतिम अमृत स्नान होने की वजह से तमाम श्रद्धालु स्नान के बाद शिवालय भी जाएंगे. इस वजह से मंदिरों में अधिक भीड़ होगी. इसको ध्यान में रखते हुए शिवालयों पर नजर रखी जाएगी और फोर्स तैनात की जाएगी.
Allahabad,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 19:33 IST
Source link