Ganja smuggling busted in Satna | सतना में कार से 3 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार: दोनों को जेल; पुलिस सप्लायर को तलाश रही – Satna News

सतना की सभापुर थाना पुलिस ने बिरसिंहपुर स्टेडियम के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
.
थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रविवार रात को कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार नंबर MP 19 CB 0206 से विवेक कुमार पांडेय (33) और शाहबाज उर्फ रिजवान कादरी (32) को पकड़ा। दोनों आरोपी वार्ड 5 बिरसिंहपुर के रहने वाले हैं।
कार की तलाशी में एक झोले से तीन अलग-अलग पैकेट में गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने यह गांजा सतना की रेखा गुप्ता उर्फ कोमल और सूरज कुशवाहा से खरीदा था। पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जांच में सामने आया कि विवेक के खिलाफ 9 और शाहबाज के खिलाफ 7 आपराधिक मामले पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस अब गांजा सप्लाई करने वाले रेखा गुप्ता और सूरज कुशवाहा की तलाश कर रही है।
Source link