PM Modi Birthday: पीएम मोदी बर्थडे के दिन भी नहीं करेंगे आराम, काशी में सुबह तो नागपुर में शाम, BJP का खास प्लान – prime minister narendra modi 74th birthday celebration morning in kashi evening in nagpur bjp special plan

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी पर्व त्योहार की परवाह किए बगैर काम करने में यकीन करते हैं. अपने बर्थडे जैसे खास दिन को भी वह जनता के लिए समर्पित कर देते हैं. पीएम मोदी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के होने जा रहे हैं. उन्होंने अपने 74वें जन्मदिन को भी खास अंदाज में मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर तीन शहरों की यात्रा पर रहेंगे. बर्थडे के दिन उनकी सुबह बाबा विश्वनाथ की नगरी और लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (काशी) में होगी. यहां उनके दिन की शुरुआत बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना के साथ होगी. इसके बाद वह भुवनेश्वर जाएंगे, जहां बहनों-माताओं के लिए समर्पित योजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) का मुख्यालय भी है. पीएम मोदी नागपुर में कुछ वक्त बिताने के बाद वर्धा के लिए रवाना हो जाएंगे. दूसरी तरफ, BJP ने भी अपने लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने की खास योजना बना रखी है.
देशभर के लोगों की नजरें 17 सितंबर पर टिकी हैं. पीएम मोदी इसी दिन अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे. लोगों में इस बात को लेकर कौतूहल है कि इस बार पीएम मोदी अपना जन्मदिन किस तरह सेलिब्रेट करते हैं. सूत्रों की मानें तो यह दिन भी पीएम मोदी के लिए कार्यदिवस ही होने वाला है. पीएम मोदी का इस बार का जन्मदिन तीन शहरों में बीतने वाला है. इसके लिए शहरों का चयन काफी खास है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर काशी से लेकर भुवनेश्वर और नागपुर तक के दौरे पर रहेंगे. वाराणसी (काशी) पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 16:01 IST
Source link