स्पोर्ट्स/फिल्मी

टीम इंडिया में सबसे पहले होगा यशस्वी जायसवाल का सिलेक्शन, रवि शास्त्री ने कहा- ‘चाहे सामने कोई भी नाम हो’ | IPL 2023: Ravi Shastri says Rajasthan Royals batter Yashasvi Jaiswal will be first pick in T20I Team

IPL in Hindi: यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 12 मैचों में 52.27 की औसत के साथ 575 रन ठोक दिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट नंबर एक पर मौजूद फाफ डू प्लेसिस से भी अच्छा है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 Rajasthan Royals batter Yashasvi Jaiswal

भारत
के
पूर्व
हेड
कोच
रवि
शास्त्री
(Ravi
Shastri)
ने
राजस्थान
रॉयल्स
के
युवा
ओपनर
यशस्वी
जयसवाल
(
Rajasthan
Royals
batter
Yashasvi
Jaiswal)
की
तारीफ
की
है
जिन्होंने
11
मई
को
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
13
गेंदों
पर
अर्धशतक
जड़ा,
जो
आईपीएल
के
इतिहास
में
सबसे
तेज
अर्धशतक
भी
है।

यशस्वी
जायसवाल
की
47
गेंदों
पर
98
रनों
की
पारी
की
बदौलत
राजस्थान
की
टीम
ने
केकेआर
के
खिलाफ
150
रनों
का
टारगेट
केवल
13.1
ओवर
में
ही
पूरा
कर
लिया।
21
साल
के
बल्लेबाज
ने
13
चौके
और
5
छक्के
लगाते
हुए
मैदान
के
हर
कोने
में
हर
गेंदबाज
की
धुनाई
की।

भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर,
हेड
कोच
और
अब
क्रिकेट
कमेंट्री
कर
रहे
रवि
शास्त्री
का
कहना
है
कि
निश्चित
तौर
पर
टी-20
इंटनरेशनल
में
चयनकर्ता
यशस्वी
जायसवाल
को
लेंगे।
फिर
चाहे
उनके
सामने
कोई
भी
नाम

जाए।
शास्त्री
का
कहना
है
कि
बहुत
लंबे
समय
बाद
इस
तरह
का
टैलेंट
सबके
सामने
आया
है
जिसको
सिलेक्टर
जाने
नहीं
देंगे।

शास्त्री
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
पर
बात
करते
हुए
कहा
कि
सफेद
गेंद
क्रिकेट
खासकर
T20
क्रिकेट
में
वह
पहली
पसंद
के
खिलाड़ी
के
तौर
पर
चुने
जाएंगे।
शास्त्री
का
मानना
है
कि
अब
यशस्वी
जायसवाल
का
दिमाग
ही
उन्हें
आगे
बढ़ाएगा।

आमतौर
पर
खिलाड़ी
बहुत
ज्यादा
सफलता
मिलने
के
बाद
अपने
पांव
जमीन
पर
नहीं
रख
पाते
लेकिन
यशस्वी
जायसवाल
ने
पानी-
पूरी
बेचने
से
लेकर
अपने
शुरुआती
जीवन
में
काफी
संघर्ष
देखे
हैं।
जिसके
चलते
उनका
दिमाग
निश्चित
तौर
पर
काफी
टफ
है
और
वे
अपने
पांव
जमीन
पर
बनाए
रखेंगे
जो
उनकी
सफलता
के
लिए
बहुत
जरूरी
है।

फिलहाल
शास्त्री
उम्मीद
करते
हैं
कि
ये
खिलाड़ी
आगे
ऐसे
ही
रन
बनाता
रहेगा।
गौर
करने
वाली
बात
यह
भी
है
जब
पोस्ट
मैच
प्रेजेंटेशन
के
दौरान
यशस्वी
जायसवाल
से
उनके
शतक
के
बारे
में
पूछा
गया
तो
उन्होंने
कहा
कि
नेट
रन
रेट
ज्यादा
महत्वपूर्ण
था
ना
कि
उनका
शतक।

Fantasy Cricket, MI vs GT मैच बेस्ट फैंटेसी टीम, गेंद-बल्ले के खेल में कौन होंगे आज के 11 सुपरस्टारFantasy
Cricket,
MI
vs
GT
मैच
बेस्ट
फैंटेसी
टीम,
गेंद-बल्ले
के
खेल
में
कौन
होंगे
आज
के
11
सुपरस्टार

रवि
शास्त्री
उनकी
इस
बात
से
काफी
प्रभावित
हैं
और
मानते
हैं
कि
जयसवाल
का
दिमाग
बिल्कुल
स्थित
क्योंकि
भारत
में
आईपीएल
शतक
की
बहुत
अहमियत
मानी
जाती
है।
लोग
यहां
पर
अपने
लक्ष्य
और
रनों
के
लिए
खेलते
हैं
लेकिन
यशस्वी
जयसवाल
98
रनों
पर
पहुंचकर
भी
टीम
के
रन
रेट
के
लिए
बहुत
खुश
हैं।

जायसवाल
फिलहाल
इस
सीजन
में
12
पारियों
में
52.27
की
औसत
के
साथ
575
रन
बना
चुके
हैं
जिसमें
उनका
स्ट्राइक
रेट
167.15
का
है
जो
नंबर
एक
पर
मौजूद
फाफ
डुप्लेसिस
से
भी
ज्यादा
है।
फिलहाल
डु
प्लेसिस
और
जायसवाल
के
बीच
केवल
1
रनों
का
ही
फैसला
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
Mumbai
और
Gujarat
के
बीच
महामुकाबला,
जानें
Fantasy
11
और
Pitch
Report
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023: Ravi Shastri says Rajasthan Royals batter Yashasvi Jaiswal will be first pick in T20I Team


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!