मध्यप्रदेश
Terror of dogs, attack on girl by making lies | कुत्तों का आतंक, झुंठ बनाकर बालिका पर किया हमला: CCTV में कैद हुई घटना, क्षेत्रवासियों में आक्रोश – Ratlam News

रतलाम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम शहर में कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है। लगातार डॉग बाइट के मामले जिला अस्पताल में पहुंच रहे है। कुत्तों के आतंक का एक वीडियो CCTV में कैद हुआ है। तीन कुत्तों ने मिलकर पैदल जा रही बालिका पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बालिका को नोचने की कोशिश की। बालिका के शोर मचाने व दो युवकों के आने पर कुत्ते भाग गए। लेकिन हमले में बालिका नीचे गिर गई।

कुत्तों से बचकर भागने की कोशिश करते बालिका।
कुत्तों के हमले का वीडियो सोमवार की सुबह का बताया जा रहा
Source link