मध्यप्रदेश

India Pakistan Cricket Match Celebration Live Today – Amar Ujala Hindi News Live


राजबाड़ा पर भारी भीड़
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर

विस्तार


दुबई में खेले गए भारत पाकिस्तान मैच के लिए इंदौर में दीवानगी देखते ही बनी। आज सुबह से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा था लेकिन रात में भारत के मैच जीतते ही सड़कों पर लाखों लोग निकल आए और सेलिब्रेशन किया। राजबाड़ा, 56 दुकान और शहर के प्रमुख बाजारों में देर रात तक जश्न चलता रहा। जैसी ही टीम इंडिया मैच जीती आतिशबाजी शुरू हो गई। शहर की सड़कों पर जगह जगह युवाओं की टोलियां दिखने लगी। कोई भारत के लिए नारेबाजी कर रहा था तो कोई देशभक्ति के गीतों पर थिरक रहा था। कई जगह जाम की स्तिथि भी बनी और आने जाने वाले लोग परेशान होते रहे। 

Trending Videos

पुलिस और प्रशासन पहले से अलर्ट पर था

इन सबके बीच पुलिस और प्रशासन की भी तगड़ी तैयारियां थी। चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तैनात की गई थी। इससे पहले हुए कई मैचों के जीत के जश्न में झड़प और हंगामे होने की भी स्थिति बनी है। इन सबसे बचने के लिए पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था। 

सुबह से शुरू हो गई थी तैयारियां

सुबह से लोग घरों में ही रहे और तैयारियां करते रहे। किसी ने घर में दोस्तों के लिए पार्टी आयोजित की तो किसी ने बंगले के गार्डन में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा। राजबाड़ा, 56 दुकान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में तो व्यापारियों ने खास तैयारियां की। इंदौर, मध्य प्रदेश का वह शहर है जहां क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। यहां के लोग भारत पाकिस्तान मैच के दौरान अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ सड़कों पर उतर जाते हैं। कई जगह चौराहों पर भी बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया गया। हर छक्का, हर विकेट और हर रन के साथ दीवानगी बढ़ती ही गई।

मिठाई, चाकलेट बांटी

मैच शुरू होते ही इंदौर की गलियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। हर कोने से समर्थकों का जोश देखने लायक था। सड़कों पर तिरंगे झंडों की लहर, चीखों का शोर और तालियों की गड़गड़ाहट ने एक बार फिर से बताया कि इंदौर में क्रिकेट के लिए कितनी दीवानगी है। कई जगह तो लोग मैच के दौरान अपने हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर लेकर, अपनी टीम के समर्थन में गीत गाते और नृत्य करते दिखे। भारत के मैच जीतने के बाद कई लोगों ने मिठाई बांटी तो कई लोगों ने चाकलेट और बिस्किट के पैकेट भी दिए। 

टैटू, तिरंगे और देशभक्ति के गीत

क्रिकेट मैच के दौरान पूरा माहौल त्योहार जैसा था। परिवार, दोस्त और पड़ोसियों के साथ लोगों ने मिलकर मैच का आनंद लिया। इंदौर के लोगों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए भी खूब प्यार दिखाया। कोई रोहित शर्मा तो कोई विराट कोहली के टैटू के साथ झूमता नजर आया। 

खान-पान और मनोरंजन की खास तैयारियां

मैच के दौरान स्वादिष्ट स्नैक्स और स्थानीय व्यंजनों ने भी इस दीवानगी में चार चांद लगा दिए। सड़कों के किनारे बनी दुकानों पर पानीपुरी और गरमा गरम चाय के साथ में लोग मैच का मजा लूटते हुए दिखे। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!