मध्यप्रदेश

Prime Minister Visited Chhatarpur Twice In 60 Days, Her Excellency President Murmu Will Come After Three Days – Amar Ujala Hindi News Live


1 of 3

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करते पीएम मोदी।
– फोटो : सोशल मीडिया

संतों की तपोस्थली बागेश्वर धाम से न केवल दुआ मिल रही है बल्कि अब दवा की भी व्यवस्था की जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के उस संकल्प की आधारशिला रखी गई जिसमें उन्होंने गरीबों के इलाज के लिए कैंसर अस्पताल बनाने का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट की वर्चुअली आधारशिला रखी। 

बड़ी बात है कि 60 दिन के अंतराल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छतरपुर जिले में यह दूसरा दौर है। इसके पहले वह केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने जिले के खजुराहो आए थे और रविवार को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने आए हैं। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि दो महीने में प्रधानमंत्री जी दो बार छतरपुर पहुंच गए। वहीं एक और इतिहास बनने जा रहा है, जिसमें एक सप्ताह के अंदर मात्र चार दिनों के भीतर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों एक ही जिले और एक ही गांव में पहुंच रहे हैं। बता दें कि 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाली हैं। 

 




Trending Videos

Prime Minister visited Chhatarpur twice in 60 days, Her Excellency President Murmu will come after three days

2 of 3

कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन अवसर पर बाबा बागेश्वर
– फोटो : सोशल मीडिया

भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘बालाजी का विग्रह, सनातन क्या है’ पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने मंच से स्वागत उद्बोधन के दौरान कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों की भूमि, हीरों की भूमि और संतों की भूमि है। आज का पल अनूठा, अद्भुत और अकल्पनीय के साथ-साथ अविस्मरणीय है। एक छोटे से गांव में सामान्य आग्रह करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए हैं। पूरा बुन्देलखण्ड उनका स्वागत करता है। 

महाराजश्री ने कहा कि कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने का आमंत्रण स्वीकार करने से पीएम मोदी की उदारता दिखाई दे रही है। मोदी गाय, गंगा और गरीब की बात करने वाले हैं। महाराजश्री ने पीएम मोदी को विश्वमित्र की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि मोदीजी के आने से बुन्देलखण्ड की दिशा और दशा बदलने वाली है।

पीएम मोदी की मां के नाम बनेगा अस्पताल में एक वार्ड

बागेश्वर महाराज ने कहा कि पीएम मोदी बागेश्वर धाम आए और उन्होंने उनकी माताजी से भेंट की। यह अत्यंत भावुक करने वाला पल है। माताजी भी पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक थीं। महाराजश्री ने कहा कि कैंसर अस्पताल में मोदी जी की माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बालाजी से प्रार्थना की कि उनकी कृपा मोदी जी पर बनी रहे ताकि वे इसी तरह जनकल्याण के कार्य करते रहें।

 


Prime Minister visited Chhatarpur twice in 60 days, Her Excellency President Murmu will come after three days

3 of 3

कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन अवसर पर संबोधित करते सीएम मोहन यादव
– फोटो : सोशल मीडिया

यह समय प्रदेश के लिए स्वर्णकाल है: डॉ. मोहन यादव

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि यह धाम जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाला क्षेत्र है। इस समय समूचा प्रदेश स्वर्णकाल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ-साथ जीवन का भी संकल्प सबको आनंद की अनुभूति करा रहा है। उन्होंने केन-बेतवा योजना से बुन्देलखण्ड की दशा बदलने की बात कहते हुए कहा कि बागेश्वर महाराज ने जो संकल्प लिया है वे इसके साथ हैं।

100 सीसीटीवी कैमरे, ढाई हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रखी गई जहां विशेष सुरक्षा ग्रुप समूचे आयोजन की निगरानी कर रहा था। वहीं करीब एक सैकड़ा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। ढाई हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया। किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार रहा।

ढाई लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था, राजस्थान से आए रसगुल्ले

बागेश्वर धाम में वृहद भण्डारे की व्यवस्था की गई है। भण्डारे की व्यवस्था देख रहे धाम के सदस्य कपिल साहू ने बताया कि दो लाख लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया है और 50 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की सामग्री तैयार रखी है। महाराजश्री ने इस बार लोगों का मुंह मीठा कराने के लिए भण्डारे में न केवल खीर प्रसाद की व्यवस्था की बल्कि राजस्थान से सैकड़ों टीन छैना के रसगुल्ले मंगवाए हैं। भोजन की उत्तम व्यवस्था देखकर लाखों लोगों ने कहा कि यह सब बालाजी की कृपा से ही संभव हो रहा है।

यह रहे मुख्य आकर्षण

  • मेहमानों का स्वागत करने राजस्थान के भीलवाड़ा से 20 सदस्यीय बैण्ड आया बागेश्वर धाम।
  • 20 देशों से आए सैकड़ों अप्रवासी भारतीय..
  • स्वामी चिदानंद महाराज ने कहा की धर्म स्थल शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार के साथ रोजगार के लिए कर रहे कार्य।
  • मोदी ने किया वादा, महाराजश्री की शादी और अस्पताल के उद्घाटन में आएंगे गढ़ा। 



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!