Smack and Corex syrup worth 97 thousand rupees seized in Singrauli | सिंगरौली में 97 हजार की स्मैक और कोरेक्स सिरप जब्त: पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार – Singrauli News

सिंगरौली जिले की मोरवा थाना क्षेत्र की गोरवी चौकी पुलिस ने सोमवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
.
पुलिस ने गोरवी कॉलोनी निवासी शाहरुख खान के पास से 97 हजार 600 रुपए कीमत की 9 ग्राम स्मैक बरामद की है। गोरवी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पाठक को मिली सूचना के आधार पर शाहरुख के घर पर छापेमारी की गई।
तस्कर से 20 सीसी सिरप की जब्त
दूसरे मामले में ग्राम नैढिया निवासी बृजेश गुप्ता को एनसीएल डंपिंग की तरफ जाते समय पकड़ा गया। उसके पास से 4 हजार रुपए कीमत की 20 सीसी कोरेक्स सिरप बरामद हुई है।
मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गुलराज सिंह, सतीश दीक्षित, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, त्रिवेणी तिवारी और नरेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।
Source link