Newborn’s body found inside school bag in Dhar | धार में स्कूल बैग के अंदर मिला नवजात का शव: ट्रेंचिंग ग्राउंड में सफाई के दौरान कर्मचारियों ने देखा, पुलिस जांच में जुटी – Dhar News

ट्रेंचिंग ग्राउंड में मिला नवजात बच्चे का शव।
धार शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में रविवार को एक नवजात बच्चे का शव स्कूल बैग के अंदर पड़ा मिला। जब नगर पालिका के कर्मचारियों ने बैग में शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
.
कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद शव को नगर पालिका के कर्मचारियों को सौंप दिया जाएगा।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे का शव करीब एक दिन पुराना है। माना जा रहा है कि डिलीवरी के तुरंत बाद किसी ने बच्चे के शव को बैग में रखकर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेंक दिया।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही प्रकरण दर्ज करेगी और बच्चे की मां और शव फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश की जाएगी।
Source link