Thieves stole jewellery and cash worth Rs 3 lakh | चोरों ने 3 लाख के जेवर और नकदी चुराई: बुरहानपुर में घर के ग्राउंड फ्लोर में था परिवार, ऊपर के कमरे में हुई चोरी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में शनिवार रात एक घर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नकदी चुराई। परिवार घर के नीचे वाले फ्लोर में था। ऊपर वाले कमरे में रखी अलमारी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
.
मामला शहर के लालबाग थाना क्षेत्र की गुरुगोविंद सिंह कॉलोनी का है। बहादरपुर रोड स्थित फत्तेचंद राधाणी के मकान में शनिवार रात को चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे। परिवार के सदस्य जब नीचे के कमरे में मौजूद थे, उसी दौरान चोर ऊपर के कमरे में पहुंच गए। उन्होंने अलमारी से 3 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 30 हजार रुपए नगद चुरा लिए। परिवार को चोरी का पता भी नहीं चला।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
रविवार सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि वे नीचे के कमरे में थे और चोरी का पता नहीं चल पाया। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Source link