“_id”:”67bab17f8650228b9400ac1d”,”slug”:”sehore-news-lakhs-of-devotees-will-come-to-rudraksh-mahotsav-railways-runs-fair-special-train-sehore-news-c-1-1-noi1381-2657613-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sehore: रुद्राक्ष महोत्सव में आएंगे लाखों श्रद्धालु, रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेन, यहां होगा स्टॉपेज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाई – फोटो : credit
विस्तार
जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से 3 मार्च तक सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण का आयोजन होगा। हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उज्जैन महाकाल मंदिर और सीहोर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेलवे ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है।
Trending Videos
रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण की तिथि नजदीक आने के साथ ही कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 25 फरवरी से शुरू होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर शहर की होटलें, धर्मशाला, गेस्ट हाउस दो दिन पहले से फुल हो गए हैं। श्रद्धालु बसों के अलावा, ट्रेन और अपने साधनों से भी सीहोर आने लगे हैं। मेले के चलते ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। कुबेरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए अनेक श्रद्धालुओं ने पहले से ही पांडालों में जगह संभाल ली है।
रुद्राक्ष महोत्सव और महाशिवरात्रि पर उज्जैन और सीहोर में होने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने मेला स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। ये ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलाई जाएगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम 5.35 बजे चलकर मक्सी, शुजालपुर, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर होते हुए प्रतिदिन रात्रि 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन रात 10.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर एवं मक्सी होते हुए रात्रि 2.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी एवं 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।