A young man was dragged for 2 km in Anuppur and died | अनूपपुर में युवक को 2 किमी तक घसीटा, मौत: कुंभ जा रहे वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर; परिजनों ने की सड़क जाम – Anuppur News

अनूपपुर-शहडोल हाईवे पर रविवार तड़के 4 बजे छत्तीसगढ़ के एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे घसीटे गए युवक की मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के अमलाई मोहाडे निवासी सुनील यादव के रूप में हुई। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। घर लौटते समय अमलाई तिराहे पर यू-टर्न लेते वक्त छत्तीसगढ़ से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मारी।
चार पहिया वाहन सुनील को अपने बंपर में फंसाकर अमलाई तिराहे से शहडोल जिले के रेलवे साइडिंग तक करीब दो किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान सुनील की मौत हो गई। वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया।
चचाई थाना क्षेत्र में हुई घटना।
प्रयागराज जा रहा था वाहन
चचाईं थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह वाहन प्रयागराज की ओर जा रहा था। पुलिस अभी वाहन की तलाश कर रही है।
अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा के अनुसार मामले में चचाई पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
Source link