Container full of beer caught in Gwalior | ग्वालियर में बीयर से भरा कंटेनर पकड़ा: खंडवा से निकला था, पुलिस ने जब्त कर चालक को पकड़ा – Gwalior News

40 लाख रुपए कीमती बीयर से भरा कंटेनर जब्त किया।
ग्वालियर पुलिस ने गोल पहाड़िया इलाके से एक बीयर से भरा ट्रक (कंटेनर) जब्त किया है, जो खंडवा से ग्वालियर रायरू डिस्टलरी के लिए निकला था। इस कंटेनर को एक रात पहले ही डिस्टलरी पहुंचना था, लेकिन निर्धारित रूट और समय सीमा खत्म होने के बावजूद यह शहर में खड
.
एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने कहा
बीयर से भरा एक कंटेनर खड़ा मिला है। इसकी पेटियां रात 12 बजे तक परमिट में थीं, लेकिन सुबह यह शहर के अंदर खड़ा पाया गया। हमने कंटेनर और माल जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने गोल पहाड़िया से पकड़ा है।
गोल पहाड़िया पर खड़ा मिला कंटेनर
सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास एक शराब से भरा कंटेनर संदिग्ध रूप से खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर की जांच की तो उसमें दो कंपनियों की तीन ब्रांडेड बीयर की 1400 पेटियां पाई गईं, जिनमें बोतल और केन दोनों शामिल थीं। पुलिस ने कंटेनर सहित पूरा माल जब्त कर लिया और चालक विजय शाक्य, निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परमिट खत्म होने के बाद शहर में घुसा कंटेनर
चालक विजय शाक्य ने बताया कि वह खंडवा से बीयर की पेटियां लेकर निकला था और ग्वालियर की रायरू डिस्टलरी में इसे उतारना था। उसका परमिट शनिवार रात 12 बजे तक वैध था और ग्वालियर बायपास से जाने का रूट निर्धारित था। लेकिन परमिट खत्म होने के बावजूद वह बायपास की बजाय शहर में प्रवेश कर गया।
नशे के चक्कर में कंटेनर को बीच रास्ते पर छोड़ा
पूछताछ में सामने आया कि चालक विजय ने कंटेनर को गोल पहाड़िया इलाके में खड़ा कर दिया और खुद शराब पीने चला गया। इससे वहां जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंटेनर जब्त कर लिया।
Source link