Graduation ceremony of KG-2 kids | केजी-2 के नन्हें-मुन्नों का ग्रेजुएशन समारोह: माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल कोलार में कैप उछालकर मनाया जश्न – Bhopal News

भोपाल के माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल कोलार में केजी-2 का ग्रेजुएशन समारोह शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। किड्स कैंपस स्कूल की प्रबंधक सोनल विपिन माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
.
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों और बैंड ग्रुप द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। प्रिंसिपल सिस्टर सुधा, मैनेजर सिस्टर डायना, सिस्टर फ्लोरेंसिया और मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
नर्सरी और केजी-1 के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अभिभावकों ने खूब सराहा। केजी-2 के छात्रों ने कैप उछालकर अपनी ग्रेजुएशन का जश्न मनाया। इस दौरान अभिभावकों की आंखें भावुक होने के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा के नए पड़ाव की खुशी से भी भर गईं।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर सुधा ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां









Source link