मध्यप्रदेश
Bolero collided with trolley, four people died, two seriously injured | ट्राले में घुसी बोलेरो: चार लोगों की मौत, दो गंभीर: पुनासा-सनावद हाईवे पर हादसा; युवती की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जा रहे थे – Khandwa News

खंडवा में शनिवार देर रात पुनासा-सनावद हाईवे पर एक बोलेरो कार ट्राले में घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर घायल हाे गए।
.
घायलाें को देर रात इंदौर रेफर किया गया, इस दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, एक युवती ने जहर पी लिया था। परिजन उसे बोलेरो में सवार कर अस्पताल ले जा रहे थे। घटना सनावद और सुलगांव के बीच पेट्रोल पंप के पास की है।
हादसे में युवती शिव कन्या, उसका भाई पवन, जीजा धर्मेंद्र तथा दोस्त बिट्टू चौहान है। बड़ी बहन संगीता और दोस्त बिट्टू के भाई राजा की हालत गंभीर है। बोलेरो में संगीता की डेढ़ वर्षीय बेटी भी सवार थी, जो कि सकुशल है। रात साढ़े 10 बजे सभी लोग सक्तापुर गांव से सनावद अस्पताल के लिए रवाना हुए थे।
Source link