देश/विदेश
70 लाख के दरवाजे, 12-12 लाख की टॉयलेट सीट… अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर बीजेपी हमलावर

नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल का चरित्र और हकीकत इस शीश महल में दिखाई देती है.
वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा, ‘जिस शीश महल को वो दिल्ली की जनता से छुपाना चाहते थे. वो नहीं चाहते थे कि कोई इसे देख पाए. सार्वजनिक डोमेन में शीश महल को लेकर एक लिस्ट आई है, जो हैरान करने वाली है. अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी का प्रमाणपत्र उस शीश महल से निकलकर सामने आ रहा है.’
नवाबों को भी मात दे रहें हैं केजरीवाल pic.twitter.com/yw6Gmkibvl
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 20, 2024