देश/विदेश

चीनी सेना की वो कमांड जिसने लिखी तवांग टकराव की स्क्रिप्ट, कौन है इसका कमांडर

हाइलाइट्स

चीन की पीपुल्स आर्मी को 06 साल पहले 05 कमांड में बांटा गया था
भारत की सीमा पर आपरेशंस और रणनीति बनाने की जिम्मेदारी वेस्टर्न थिएटर कमांड की
इस कमांड में थल सेना के साथ वायु सेना की भी ताकत और साथ कई ब्रिगेड के हजारों सैनिक

चीन की वो सेना जो लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव या घुसपैठ की हरकतें करती है, वो जिस कमांड के तहत है उसे चीन द वेस्टर्न थिएटर कमांड कहता है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को 05 कमांड में बांटा गया है. उसमें वेस्टर्न थिएटर कमांड आमतौर पर भारत से मुकाबले और वास्तविक नियंत्रण रेखा का निगरानी के लिए बना है. इसके कमांडर वांग हेजियांग हैं, जिन्हें पिछले साल ही पदोन्नत करके इस कमान का हेड बनाया गया है.

इस कमांड की स्थापना चीन ने अपनी सेना की पुनर्संरचना करते हुए 06 साल पहले की थी लेकिन वेस्टर्न कमांड थिएटर में पिछले दो साल में चार बार कमांडर बदले जा चुके हैं.

इस कमांड के क्षेत्र में भारत की चीन से लगी समूची सीमा के साथ सिचुआन, तिब्बत, गांसु, निंगजिया, क्विंघई, जिनजियांग, यूननान, चोंगिंग और गुईझोऊ तक आते हैं. अगस्त 2021 से इस कमांड के कमांडर वांग हेजिंग हैं और इसके पालिटिकल कमिश्नर जनरल ली फेगाबियो हैं.

चीन ने खासतौर पर इस कमांड का गठन भारतीय सीमा पर मुस्तैदी रखने या भारत के खिलाफ आपरेशंस के लिए किया है. हालांकि इसे दक्षिण एशिया, सेंट्रल एशिया, पश्चिमी मंगोलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आपरेशन के लिए तैनात रखा जाता है. इस कमांड के पास कई लाख सैनिक, बड़े पैमाने पर साजो सामान के साथ सीमा पर कई बेस हैं. साथ ही इससे जुड़ी वायुसेना टुकड़ी आधुनिक विमानों और फाइटर्स से लैस है.

चीन की पश्चिमी थिएटर कमांड में कई बड़ी ब्रिगेड हैं तो आधुनिक साजोसामान और वायुसेना की एक विंग भी इससे जोड़ी गई है. (china military)

क्या क्या है इस कमांड में 
वेस्टर्न थिएटर कमांड का अंग भी जो सेनाएं हैं, वो इस तरह हैं
– वेस्टर्न थिएटर कमांड थल सेना
– वेस्टर्न थिएटर कमांड वायु सेना
– 33वीं फाइटर डिविजन
– 44वी फाइटर डिविजन
– 06वीं फाइटर डिविजन
– 36वीं बांबर डिविजन
– 37वीं फाइटर डिविजन
– चौथी ट्रांसपोर्ट डिविजन

कौन हैं जनरल वांग हेजियांग
वेस्टर्न थियटर कमांड के कमांडर और तवांग में हालिया टकराव की पटकथा लिखने वाले सैन्य जनरल वांग का जन्म जुलाई 1963 में हुआ. वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आला जनरल में हैं. पिछले साल ही उन्हें पदोन्नत किया गया और वेस्टर्न कमांड का हेड बना दिया गया. वह इससे पहले जिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के साथ तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के 2016 से 2018 तक कमांडर थे.

News18 Hindi

ये हैं चीन की वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर जनरल वांग हेजियांग, जिनके जरिए तवांग में भारतीय सेना से टकराव की स्क्रिप्ट लिखी गई (Courtesy DD News)

चीन – वियतनाम युद्ध में उन्होंने चीनी सेना की ओर से शिरकत की थी. उन्हें बहादुरी के लिए मेडल मिला था. उस युद्ध में बेशक चीन की हार हुई लेकिन वांग को एक पूरे क्षेत्र के सेना की जिम्मेदारी सौंप दी गई. उन्होंने चीनी सेना में कई भूमिकाओं और पदों पर काम करते हुए तरक्की की सीढ़ियां चढ़ीं. उन्हें चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का विश्वासपात्र माना जाता है.
वर्ष 2019 में उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल बनाया गया फिर दो साल बाद ही जनरल के तौर पर पदोन्नति दे दी गई. इस लिहाज से कहना चाहिए कि उनकी तेज तरक्की पर कई लोगों को हैरानी भी हुई.

इससे पहले जब गलवान घाटी में वर्ष 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गंभीर टकराव हुआ था तब जनरल झांग जुडोंग को बॉस थे. वह अब चीन के सेंट्रल कमांड के हेड हैं. मतलब चीन के राष्ट्रपति के बाद चीनी सेना के सबसे बड़े कमांडर.

क्या है वेस्टर्न थिएटर कमांड?
जनरल झांग को चीनी सेना की जिस कमांड का मुखिया बनाया गया है, उसके बारे में भी जानिए. अस्ल में पीएलए पांच कमांडों में बंटा हुआ है, उत्तरी, दक्षिणी, पूर्व, पश्चिम और सेंट्रल थिएटर कमांड. थिएटर कमांड के इस ढांचे की परिकल्पना को अमेरिकी मिलिट्री की संरचना से प्रभावित बताया जाता है. इन सभी कमांड में सबसे बड़ी वेस्टर्न थिएटर कमांड ही है, जहां भारत के साथ चीन की सीमा साझा होती है.

हिमालय होने के चलते यहां स्थितियां भी काफी दुश्वार रही हैं. तिब्बत और झिनझियांग के क्षेत्र यहां दुर्गम स्थान हैं, जहां पहले भी चीन कई तरह के विद्रोहों को कुचलने में कामयाब रहा है. चीन की इस पश्चिमी थिएटर कमांड का मुख्यालय लनझाउ में है तो जॉइंट​ ऑपरेशन कमांड का केंद्र चेंगडू में है. यहां जंग छिड़ने की स्थिति में और सुरक्षा बल भेजे जा सकते हैं और एयरफोर्स तो मुस्तैद है ही.

जिनपिंग ने रक्षा क्षेत्र में जो सुधार किए हैं, उनका पूरा फोकस इसी बात पर रहा है कि पूरी चीनी सेना हरदम आधुनिक सुविधाओं के साथ जल, थल या हवा के साथ ही वर्चुअल स्पेस या कहीं भी युद्ध के लिए तैयार रह सके. फिलहाल लद्दाख बॉर्डर के तनावग्रस्त इलाके में शांति बहाली के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है.

Tags: China Army, India china, India china border fight, India china clash, India vs china army, Tawang


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!