मध्यप्रदेश

Sixth day of Shiv Navratri at Mahakal Temple | महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि का छठा दिन: बाबा महाकाल का विशेष होल्कर श्रृंगार, देशभर से उमड़े श्रद्धालु – Ujjain News


शिव नवरात्रि के छठे दिन बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया।

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि के छठे दिन बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। शनिवार को बाबा का होल्कर स्वरूप में दर्शन दिया गया, जिसके लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे।

.

सुबह पुजारी आशीष शर्मा और 11 ब्राह्मणों ने श्री कोटेश्वर भगवान का पूजन किया। इसके बाद एकादश-एकादशनी रुद्रपाठ के साथ महाकालेश्वर का अभिषेक हुआ। बाबा को गहरे गुलाबी रंग के वस्त्र, मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, नाग कुंडल और मुंड-माला धारण कराई गई।

मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर के पास संगमरमर के चबूतरे पर हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। पुणे से आए राष्ट्रीय कीर्तनकार डॉ. अजय अपामार्जने रोज शाम 5 से 6 बजे तक कीर्तन कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने संतश्रेष्ठ ब्रह्मानंद महाराज के भजन से कीर्तन शुरू किया।

डॉ. अपामार्जने ने कहा कि संत निस्वार्थ भाव से मार्गदर्शन करते हैं। वे हमारे कल्याण की चिंता करते हैं। संतों से हमें इस लोक और परलोक के लिए दिव्य गुरुमंत्र मिलता है। कीर्तन में तबला संगत श्रीधर व्यास ने की।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!