Public opinion under the gaze of 61 cameras, | स्ट्रांग रूम के बाहर दिन रात पहरा दे रहे कांग्रेसी

ग्वालियर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम मशीन की एलईडी स्क्रीन पर निगरानी करते कांग्रेस कार्यकर्ता
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद ग्वालियर की छह विधानसभा के 90 प्रत्याशियों का फैसला EVM में कैद हो गया है। यह EVM ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। यह EVM 16 दिन एक सैकड़ा जवानों की कड़ी सुरक्षा में रहेगी। स्ट्रांग रूम के बाहर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।पहली लेयर में BSF, दूसरी लेयर में SAF और आखिर में स्थानीय जिला पुलिस का बल तैनात किया गया है। इसके लिए करीब एक सैकड़ा जवान, तीन टीआई व एक सीएसपी विशेष तौर हर समय स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात रहते हैं। स्ट्रांग रूम के अंदर की निगरानी 57 CCTV कैमरे कर रहे हैं वहीं स्ट्रांग रूम पीछे चार CCTV कैमरे लगाएं गए है। कुल मिलाकर 61 CCTV कैमरे स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगे है।

स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात पुलिस बल
ईवीएम मशीन की निगरानी करने वाले कार्यकर्ता बोले रात को दो
Source link