काली पूजा-दिवाली के लिए कोलकाता मेट्रो की खास प्लानिंग, 8 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, टाइमिंग कर लें नोट- Kolkata Metro News 8 Special Train for Diwali Kali Puja Night timing schedule announced

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में दिवाली के साथ ही काली पूजा का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है. हजारों की तादाद में श्रद्धालु दक्षिणेश्वर काली और कालीघाट मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं. इसे देखते हुए शासन और प्रशासन के स्तर भी खास तैयारी की जाती है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही कोलकाता मेट्रो ने भी इस मौके के लिए खास तैयारी की है. काली पूजा और दिवाली की रात को कोलकाता मेट्रो ने 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ट्रेनों के चलने की टाइमिंग भी जारी कर दी गई है. दक्षिणेश्वर काली और कालीघाट रूट पर 4-4 ट्रेनें चलाई जाएंगी. कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में काली पूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है. दिवाली की रात में ही काली पूजा भी होती है.
कोलकाता मेट्रो ने बताया कि काली पूजा की रात यानी 31 अक्टूबर 2024 को मशहूर दक्षिणेश्वर काली और कालीघाट मंदिर रूट पर 8 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दोनों रूट पर 4-4 ट्रेनें चलाई जाएंगी. दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया रूट कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन पर है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणेश्वर और कालीघाट रूट पर रात को 9:40 से 11 बजे तक ट्रेनें मिलती रहेंगी. बता दें कि दक्षिणेश्वर काली और कालीघाट मंदिर जाने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए कोलकाता मेट्रो ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
हर 20 मिनट पर चलेगी मेट्रो ट्रेन
कोलकाता मेट्रो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों रूट (दक्षिणेश्वर और कालीघाट) पर 31 अक्टूबर की रात को स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों रूट पर हर 20 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी. चार ट्रेनें कवि सुभाष (न्यू गरिया रूट) मेट्रो स्टेशन से दिवाली की रात पहली ट्रेन रात 10 बजे, 10:20, 10:40 और देर रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरी तरफ, दक्षिणेश्वर की तरफ से रात 9:48, 10:08, 10:28 और 10:48 बजे प्रस्थान करेगी.
ब्लू लाइन पर चलेंगी कम ट्रेनें
ऐतिहासिक दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता के उत्तरी हिस्से में है, जबकि कालीघाट महानगर के दक्षिणी छोर पर स्थित है. गुरुवार 31 अक्टूबर को कोलकाता मेट्रो ट्रेन कुल 198 फेरे लगाएगी. ब्लू लाइन पर ट्रेनें आम दिनों में 292 फेरे लगाती हैं. इसके अलावा मेट्रो ग्रीन लाइन-1 पर 90 फेरे और ग्रीन लाइन-2, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Tags: Kolkata metro, Kolkata News, National News
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 19:55 IST
Source link