RG Kar Doctor Rape: ‘आंदोलनकारी डॉक्टर देशद्रोही, तत्काल एक्शन हो’, TMC नेता बोले- पवित्र कर्तव्य भूल गए – RG Kar Medical College Doctor Rape Murder TMC Leader say Protesting Doctors Traitor Instant Action Needed

कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता के बाद पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया. देश के विभिन्न हिस्सों में मेडिकल के छात्र और डॉक्टर सड़कों पर उतर आए. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अन्य प्रदेशों के डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आए, पश्चिम बंगाल में डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शीर्ष अदालत के अनुरोध को भी इन डॉक्टरों ने अनसुना कर दिया. अब बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता ने ऐसा बयान दिया है, जिससे विरोध की आग और भी भड़क सकती है. TMC नेता ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को देशद्रोह बता दिया.
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवहेलना करने पर डॉक्टरों की निंदा की और उन्हें राष्ट्र-विरोधी करार दिया. उत्तर 24 परगना के बदुरिया से तृणमूल कांग्रेस नेता चंदन मुखोपाध्याय को पार्टी कार्यक्रम के दौरान इस तरह की टिप्पणी करते हुए सुना गया है. इस बाबत उनका एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है. चंदन मुखोपाध्याय वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रदर्शनकारी डॉक्टर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. वे लोगों की सेवा करने के अपने पवित्र कर्तव्य को भूल गए हैं. ये आंदोलनकारी डॉक्टर देशद्रोही के अलावा और कुछ नहीं हैं. ऐसे डॉक्टर्स के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने अदालत के आदेश की अवहेलना की है.’
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
आंदोलनकारी डॉक्टरों ने 10 सितंबर मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवज्ञा करते 33वें दिन भी अपना विरोध जारी रखा और काम बंद रखा. वे पिछले महीने आरजी कर अस्पताल एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टर ने कोलकाता पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पदों से हटाने की मांग को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा.
डॉक्टरों को बातचीत का न्योता
पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और उनकी हत्या की घटना से उत्पन्न गतिरोध पर बातचीत के लिए बुधवार को आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर्स को आमंत्रित किया. सरकार ने उन्हें बुधवार शाम को राज्य सचिवालय नबान्न में होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है. इससे पहले दिन में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ई-मेल भेजकर गतिरोध पर चर्चा के लिए समय मांगा था.
Tags: Kolkata News, Supreme Court, West bengal news
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 18:16 IST
Source link