देश/विदेश

दामाद को बेटी का हाथ थमाया, टीका लगाया फिर मंडप में ही गिर पड़े…कन्यादान के ठीक बाद, पिता की हार्ट अटैक से मौत

Agency:Local18

Last Updated:

Father dies after Kanyadan: तेलंगाना के कामारेड्डी में बेटी की शादी के तुरंत बाद पिता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

मंडप में ही दुल्हन के पिता को आया हार्ट अटैक; मौत

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. एक पिता ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कराई, लेकिन कन्यादान के तुरंत बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गईं. यह घटना शुक्रवार को भीकनूर मंडल के जंगमपल्ली गांव के एक वेडिंग हॉल में हुई.

कन्यादान के बाद अचानक गिर पड़े पिता
56 साल के कुडिक्याला बालाचंद्रम, जो रमेश्वरपल्ली गांव के रहने वाले थे, अपनी बड़ी बेटी कनका महालक्ष्मी की शादी में बहुत खुश थे. शादी बेंगलुरु के राघवेंद्र से हो रही थी और परिवार में जश्न का माहौल था. जब शादी की रस्में चल रही थीं, तब बालाचंद्रम ने अपनी बेटी का कन्यादान किया. लेकिन जैसे ही यह पवित्र रस्म खत्म हुई, वे अचानक सीने पर हाथ रखकर गिर पड़े.

परिवार ने की जान बचाने की कोशिश
यह देखते ही शादी में मौजूद रिश्तेदार और परिवार के लोग घबरा गए. तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. यह सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

भारी मन से पूरी की शादी की रस्में
पिता की मौत के बाद शादी रोक देने की भी बात उठी, लेकिन परिवार ने भारी दिल से बची हुई रस्मों को पूरा करने का फैसला किया. शादी में आई खुशियां मातम में बदल गई थीं. दुल्हन के चेहरे पर जहां खुशी की चमक होनी चाहिए थी, वहां आंसुओं की धारा बह रही थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर
यह दुखद घटना शादी में मौजूद लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. समारोह में मौजूद लोग अपनी खुशी भूलकर शोक में डूब गए. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर पहुंची, लोगों ने इस पर दुख जताना शुरू कर दिया. कई लोगों ने इस घटना को भावनात्मक रूप से दिल तोड़ने वाली बताया.

छोड़ गए पत्नी और दो बेटियां
बालाचंद्रम अपने पीछे पत्नी राजमणि और दो बेटियों को छोड़ गए. उनकी मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया. जो लोग शादी की खुशियों में शामिल होने आए थे, वे भारी मन से वहां से लौटे. इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर क्यों शादी या खुशी के मौके पर कुछ लोग इतनी भावनात्मक स्थिति में चले जाते हैं कि उनकी सेहत पर असर पड़ता है.

क्या हार्ट अटैक का कारण था ज्यादा इमोशनल होना?
विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ लोगों को ज्यादा भावनात्मक दबाव सहने में दिक्कत होती है. शादी जैसे बड़े मौकों पर माता-पिता बेहद भावुक हो जाते हैं और यह तनाव उनके दिल पर भारी पड़ सकता है.

homenation

बेटी की शादी…कन्यादान के ठीक बाद अचानक मंडप में गिर पड़े पिता; मौत


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!