सोते से जगाकर सौंपा जाएगा सी.एम का सामूहिक इस्तीफा , 20 दिसंबर को करेंगे भोपाल कूच | CM’s collective resignation will be handed over after waking up from sleep, will travel to Bhopal on December 20

- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- CM’s Collective Resignation Will Be Handed Over After Waking Up From Sleep, Will Travel To Bhopal On December 20
जबलपुर12 मिनट पहले
जनता का वोट पाकर चुने गए जनप्रतिनिधि जनपद सदस्यों का गुस्सा आज फूट पड़ा, उन्होंने साफ लफ्जो में सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगों पर विचार नही किया जाता है, तो सोते से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उठाकर सामूहिक इस्तीफा सौंपा जाएगा , जनपद सदस्यों के इस ऐलान से हड़कंप मच गया है। जबलपुर जिले के सैकड़ों जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। जनपद सदस्यों का कहना है कि हम सरपंचों से पांच गुना ऊपर है पर पंचायतों में हमारी स्थिति ऐसी है जैसे हम कोई नही है।
जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत का आरोप है कि जब कभी जनपद सदस्य पंचायत जाते है तो रिवल्विन्ग कुर्सी पर हमारे सामने सरपंच बैठे रहते है और हम अपने आपको ठगा सा महसूस करते है। उन्होंने कहा कि जबलपुर जनपद में 185 सदस्य है जो कि पीड़ा से गुजर रहें है। भले ही हम जनता के द्वारा चुन कर आए हों पर अधिकार के नाम पर हमारे पास कछ नही है , ना ही वित्तीय पावर है और ना ही अधिकार है। जनपद सदस्य का कहना है कि आज हमारा जो मानदेय है वो चपरासी से भी कम है। जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने कहा की आज हमारा ज्ञापन तीसरा चरण का है, पहले हमने एसडीएम, फिर विधायक और अब कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, इसके बाद भी हमारी सुनवाई नही हुई तो 20 दिसंबर को भोपाल कूच कर 21 दिसंबर की सुबह सोते से मुख्यमंत्री को उठायेगे और सामूहिक इस्तीफा सौंपा जाएगा।
जबलपुर जनपद के सौ से भी अधिक जनपद सदस्यों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जनपद सदस्यों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि जो जनता हमें बोट देकर चुनती है और हमसे क्षेत्र में विकास की आशा करती है हम उनका काम नही कर पाते। ऐसे में हम जनता के सामने नही जा पा रहें है, इसलिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
Source link