मध्यप्रदेश

Action taken for playing DJ without permission in Mandsaur | मंदसौर में बिना अनुमति डीजे बजाने पर कार्रवाई: बारात में डीजे बजाने वाले युवक पर एफआईआर; वाहन और डीजे जब्त – Mandsaur News


मंदसौर में बिना अनुमति डीजे बजाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। शहर कोतवाली पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

.

घटना गांधी चौराहे की है, जहां शुक्रवार को एक बारात में पिकअप वाहन पर तेज आवाज में डीजे बज रहा था। आरोपी की पहचान अंकित अहिरवार (23) के रूप में हुई है। वह माल्याखेर खेड़ा, नाहरगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने जब अंकित से डीजे बजाने की अनुमति मांगी, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद अंकित ने जिला प्रशासन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की। पुलिस ने भीड़भाड़ और माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पिकअप वाहन (MP43 G-0976) के साथ डीजे और अन्य उपकरण जब्त कर लिए।

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 7/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!