अजब गजब

मां बेटी ने लोन लेकर शुरू किया पत्तल उद्योग, महीने में 50 हजार रुपए से अधिक की कमाई

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Mother-Daughter Success Story : औरंगाबाद की सुमित्रा देवी और उनकी बेटी रूपा कुमारी ने पत्तल फैक्ट्री से सालाना 6 लाख रुपए कमाए. दुर्घटना में पति के पैर खोने के बाद लोन लेकर व्यवसाय शुरू किया.

X

पत्तल फैक्ट्री का संचालन

हाइलाइट्स

  • सुमित्रा देवी और रूपा कुमारी ने पत्तल फैक्ट्री से सालाना 6 लाख कमाए.
  • दुर्घटना में पति के पैर खोने के बाद लोन लेकर व्यवसाय शुरू किया.
  • पत्तल व्यवसाय से महीने में 50 हजार से अधिक का मुनाफा.

औरंगाबाद : कहते है जीवन में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए. भगवान एक ओर जहां छिनता हैं तो वहीं दूसरी तरफ छप्परफाड़ कर देता भी है. वहीं औरंगाबाद में एक मां और बेटी के साथ ऐसा ही हुआ. जहां सड़क दुर्घटना में उनके पति बुरी तरह घायल हुए वहीं कुछ सालों बाद व्यवसाय के क्षेत्र में ऐसी सफलता मिली कि जिले में सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो गई.

सालाना 6 लाख रुपए की कमाई
बता दें औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के रत्नुआ गांव की महिला सुमित्रा देवी और उनकी बेटी रूपा कुमारी के द्वारा पत्तल फैक्टी का व्यवसाय किया जाता हैं, जिससे सालाना कि कमाई 6 लाख रुपए से अधिक की है. महिला उद्यमी उर्मिला देवी ने बताया कि 5 साल पहले एक दुर्घटना में उनके पति की बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें उन्होंने दोनों पैर खो दिया, जिसके बाद गांव कि महिलाओं ने जीविकोपार्जन के लिए समूह से जोड़ा.

लोन लेकर शुरू किया व्यवसाय
उर्मिला देवी ने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उन्हें व्यवसाय करने के लिए दीदियों के द्वारा प्रोत्साहित किया गया, जहां उन्होंने समूह से 1 लाख 40 हज़ार रुपए का लोन लिया और पत्तल बनाने का व्यवसाय शुरू किया. आज उनके द्वारा पत्तल, कटोरी, ग्लास सहित अन्य वस्तुएं भी बनाई जाती हैं.

हर महीने 50 हजार रुपए का मुनाफा
उर्मिला देवी ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बाजार में अपने सामान को पहुंचाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई लोग इसके लिए ताना भी मारते थे लेकिन बेटी की हिम्मत ने मेरे हौसला को बढ़ाया और बाजार में अपने सामान को लेकर खुद जाने लगी। बता दें आज उनके द्वारा औरंगाबाद, हरिहरगंज, गया सहित अन्य शहरों में भी पत्तल ग्लास की सप्लाई किया जाता हैं। इस व्यवसाय से महीने की 50 हजार से से अधिक का मुनाफा कमाती हैं।

homebusiness

मां बेटी ने लोन लेकर शुरू किया पत्तल का बिजनेस, महीने में 50 हजार से अधिक कमाई


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!