मध्यप्रदेश
Trailer and school bus collide, 4 children injured | ट्रेलर और स्कूल बस में टक्कर, 4 बच्चे घायल: हादसे के बाद अनूपपुर-जैतपुर मेन रोड पर वाहनों की कतारें लगीं – Anuppur News

अनूपपुर में जैतपुर मुख्य मार्ग पर पोड़ी गांव के छुहाईटोला में डीवीएम स्कूल की बस को एक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 4 बच्चे घायल हो गए।
.
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी और तहसीलदार अनुपम पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस से अनूपपुर जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है।
स्कूल बस की नंबर एमपी 65 जेडबी 1983 है, जबकि ट्रेलर का नंबर सीजी 04 पीसी 7764 है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। घटना के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे की है।

Source link