Paytm Payments Bank: 356 दिनों की FD पर मिल रहा है 5.5% ब्याज, बिना पेनल्टी कभी भी निकाल सकेंगे पैसे

हाइलाइट्स
Paytm पेमेंट्स बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
Paytm पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 356 दिन है.
Paytm पेमेंट्स बैंक में समय से पहले एफडी तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं.
नई दिल्ली. देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक पारंपरिक तरीका है. इसमें एक निश्चित अवधि पर आपको ब्याज के साथ रकम वापस मिलती है. वहीं, देश के अग्रणी पेमेंट्स बैंकों में एक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Ltd) भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की सुविधा मुहैया कराता है.
इसमें खासियत यह है कि इसमें आपका जमा 356 दिन के लिए ही रहेगा यानी 356 दिन में आपकी एफडी मैच्योर हो जाएगी. बता दें कि पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा ग्राहकों को देने की सीधे तौर पर मंजूरी नहीं है, इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप की है.
100 रुपये से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ एफडी करवा सकते हैं. बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. खास बात है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मैच्योरिटी पीरियड से पहले अगर आप एफडी विद्ड्रॉ करते हैं तो कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी. हालांकि, 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक एफडी रेट्स
7 से 44 दिन- 2.75 फीसदी
45 से 59 दिन- 3.00 फीसदी
60 से 89 दिन- 3.50 फीसदी
90 से 119 दिन- 3.75 फीसदी
120 से 139 दिन- 4.00 फीसदी
140 से 209 दिन- 4.50 फीसदी
210 से 268 दिन- 5.00 फीसदी
269 से 356 दिन- 5.50 फीसदी
क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना है सुरक्षित?
अब सवाल उठता है कि क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बता दें कि बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी(DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब डीआईसीजीसीके तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आजि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और सहकारी बैंकों सहित सभी बीमाकृत कामर्शियल बैंकों को कवर करता है.
अगर आपका पैसा किसी बैंक में जमा है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि यह डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए पंजीकृत है या नहीं…
ये है लिंक- https://www.dicgc.org.in/FD_ListOfInsuredBanks.html
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Bank interest rate, Business news, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips, Paytm
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 20:09 IST
Source link