लोगों का पैसा कमाने का ‘गजबे’ जुगाड़, दिनभर खाली बैठे करते ‘वो’ काम, फिर घर लाते हैं नगद पैसा

Agency:News18Hindi
Last Updated:
इस देश में लोगों ने पैसा कमाने का अलग ही जुगाड़ निकाला है. इस देश के लोगों को मच्छर मारने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. लोगों दिनभर मच्छर मार रहे हैं और शाम को पैसे कमा रहे हैं. आखिर क्या है माजरा चलिए जानते हैं.
पैसा कमाने का अनोखा तरीका.
एक देश ऐसा भी है जहां लोगों ने पैसा कमाने का अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल, इस देश में एक खतरनाक बीमारी फैली है. समु्द्री टापू वाले इस देश के एक गांव में डेंगू महामारी फैली हुई हुई. इस गांव के अधिकारी इस प्रकोप से निपटने के लिए लोगों को मच्छर पकड़ने पर इनाम दे रहे हैं. मनीला के एडिशन हिल्स गांव में लोग अपने मच्छरों से भरे प्लास्टिक के कपों और थैलों के साथ कतार में खड़े दिखे. वे अपने इनाम का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि 5 मच्छरों के लिए 1 फिलीपीनी पेसो (1.7 अमेरिकी सेंट) यानी की भारतीय रुपये में लगभग 1.5 रुपया के करीब दिया जा रहा है.
अधिकारी मच्छर पकड़ने या फिर मारने वाले लोगों को सिक्के के रूप में इनाम दे रहे हैं. एक निवासी को 45 मच्छरों के लार्वा सौंपने के बदले नौ पेसो मिला, जिनकी कीमत लगभग 15 अमेरिकी सेंट थी. अगर भारतीय पैसों में बात करें तो यह 68 रुपये के बराबर है. इस गांव के मुखिया ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू के मामलों में वृद्धि के कारण गांव ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था.
यह घातक वायरल संक्रमण पूरे देश में बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी में 28,000 से अधिक मामले दर्ज किए, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 40% अधिक है. इस सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलीपींस के नौ क्षेत्रों में डेंगू में चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है. देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर क्यूज़ोन सिटी में इस साल की शुरूआत में 10 मौत हो गई है.
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस बात की चिंता है कि अगर लोग पुरस्कार पाने के लिए मच्छरों को पैदा करने लगेंगे. गांव में ऐसे इनाम कार्यक्रम अनजाने में उल्टा पड़ सकता है. अधिकारी ने कहा कि वह इस कदम की निंदा नहीं कर रहे हैं. मगर, यदि आप किसी चीज के लिए नगद इनाम दिया जाता है तो हम स्वच्छता के लिए प्रतियोगिता कर विचार कर सकते हैं.
February 21, 2025, 13:35 IST
Source link