रात करीब साढ़े तीन बजे तैयारियां देखने के लिए बाइक से पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम पर 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ बुंदेलखंड महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। बागेश्वर धाम गड़ा में छठे बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन 19 से 26 फरवरी तक किया जाना है। यह आयोजन एक ऐतिहासिक होने जा रहा है।
Trending Videos
2 of 6
तैयारियां देखने धीरेंद्र शास्त्री ने बैरिकेडिंग को पार किया
– फोटो : अमर उजाला
23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पर 100 बेड के बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे और 26 फरवरी के महाशिवरात्रि के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 251 वर वधू को आशीर्वाद देने बागेश्वर धाम आएंगी।
3 of 6
बाबा बागेश्वर आयोजन की तैयारियां देखने बाइक से पहुंच गए।
– फोटो : अमर उजाला
आयोजन की तैयारियां व्यापक रूप से लगभग 100 एकड़ से ज्यादा जमीन पर चल रही हैं। इसका निरीक्षण करने बुधवार रात्रि 3:30 बजे बागेश्वर महाराज मोटरसाइकिल से खुद पहुंच गए। रात में बागेश्वर महाराज अपने सुरक्षा कर्मी और शिष्य परिषद के साथ अचानक बागेश्वर धाम निवास से आयोजन स्थल की ओर निकल पड़े।
व्यवस्थाओं का कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर कथा पंडाल का निरीक्षण किया। उन्होंने मोदी जी और राष्ट्रपति जी के लिए बनाए जा रहे ग्रीन रूम, भक्तों के बैठने की व्यवस्था, कथा पंडाल में आने और भक्तों के जाने की गेटों की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
5 of 6
आयोजन के संबंध में तैयारियों को लेकर निर्देश देते धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाइक से सड़क के दूसरे किनारे बने हुए 18 पुराण के झोपड़ियां, कन्याओं के देने वाले उपहार, वैवाहिक कार्यक्रम के मंडप, भक्तों को प्रसादी ग्रहण करने की लिए अन्नपूर्णा, कन्याओं के तैयार होने वाली जर्मन डॉम सहित विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। साथ में मौजूद धाम समिति सदस्यों से उन्होंने कहा कि आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।