Tikamgarh Nagar Palika gets permanent CMO | टीकमगढ़ नपा को मिला स्थायी सीएमओ: 3 साल बाद ओमपाल सिंह भदोरिया की नियुक्ति, बैतूल-छतरपुर में कर चुके हैं काम – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग ने गुरुवार को टीकमगढ़ नगर पालिका में स्थायी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में ओमपाल सिंह भदौरिया को टीकमगढ़ का सीएमओ बनाया गया है।
.
3 साल से प्रभारी सीएओ संभाल रहे थे काम
भादौरिया इससे पहले बैतूल और छतरपुर में सीएमओ के पद पर काम कर चुके हैं। टीकमगढ़ नगर पालिका पिछले तीन सालों से प्रभारी सीएमओ के अधीन चल रही थी।
वर्तमान में जतारा नगर परिषद के सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया को टीकमगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इससे पहले सिबी उपाध्याय और ज्योति सुनहरे ने भी प्रभारी सीएमओ के रूप में काम किया। इस दौरान सीएमओ गीता मांझी हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के आधार पर समय-समय पर टीकमगढ़ नगर पालिका का कार्यभार संभालती रहीं।
Source link