“_id”:”67b6d48a0a092534c306a66d”,”slug”:”satna-kumbh-devotees-cars-collided-and-overturned-14-people-injured-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Satna: आपस में टकराकर पलटी कुंभ श्रद्धालुओं की कार, नींद आने से गलत लेन में घुसने से हुआ हादसा, 14 लोग घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
हादसे के बाद हाईवे पर पलटे वाहन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हैदराबाद से कुंभ स्नान करने आए दोस्तों से सवार कार नींद की झपकी लगने के वजह से विपरित सड़क पर आकर प्रयागराज जा रहे वाहन से टकरा गई टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। मध्यप्रदेश के सतना में श्रद्धालुओं के दो वाहन आपस में टकराने के बाद हाइवे में पलट गए। दोनों वाहन में सवार एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
मैहर में रोजाना कई सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। कल मुंबई के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद देर रात सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के अहिरगांव के पास NH 30 में नींद की झपकी लगने से कार और तूफान वाहन आपस में टकरा कर सड़क में ही पलट गए। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार करीब 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भेजा, जहां सभी का उपचार जारी है।
इनका कहना है
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वाहन महाकुंभ से लौटकर हैदराबाद जा रहा था। वहीं, दूसरा वाहन प्रयागराज के लिए जा रहा था। कार चालक को नींद की झपकी लगने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई वो रांग साइड चली गई, जिस वजह से हादसा हुआ।
जैसे हुई टक्कर उस गए होश
हादसे में सुरक्षित बचे पीड़ित ने बताया कि वह सो रहा था। सभी लोग प्रयागराज से लौटे थे। तभी टक्कर होने से एक दम से नींद खुली तो दोस्तों को खून से लतपथ देख होश उड़ गए। आसपास रुके वाहनों के मदद से सभी बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई पर हादसा कैसे हुए ये बिल्कुल भी याद नहीं। टक्कर के बाद अचानक ऐसा मंजर देख होश ही उड़ गए।