देश/विदेश

Australian bull semen sells out in record 24000 dollars know the qualities

हाइलाइट्स

चार्टर्स टावर्स में होने वाली ‘बिग कंट्री ब्राह्मण सेल’ में एक सांड के वीर्य के 10 स्ट्रॉ प्रत्येक $2,400 में खरीदे गए
वर्ष 2017 में सात वर्षीय यह सांड रिकॉर्ड 325,000 डॉलर में बिका था
अपने पशुओं के जेनेटिक्स को सुधारने के लिए अधिक दामों पर इस वीर्य को खरीदा

कैनबरा. अधिक दूध देने वाली गाय के लिए लाखों की बोली तो आपने सुनी होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक सांड (Semen of Bull) ने अपने सीमन (वीर्य) के दाम का रिकॉर्ड बना दिया. न्यूज वेबसाइट ABC न्यूज के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे सांड का सीमन 24,000 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) में नीलाम हुआ है. नॉर्थ क्वींसलैंड के पशुपालक मार्क और पाम प्राइसहार्ड ने चार्टर्स टावर्स में होने वाली ‘बिग कंट्री सेल’ में एक सांड के सीमन के 10 स्ट्रॉ प्रत्येक $2,400 में खरीदे. स्ट्रॉ सांड के वीर्य को रखने के लिए प्रयोग होती हैं जो एक तरह की प्लास्टिक की छोटी बोतल है, जिनमें सीमेन की कम मात्रा में लिक्विड नाइट्रोजन के बीच रखी जाती है.

वर्ष 2017 में सात वर्षीय यह सांड रिकॉर्ड 325,000 डॉलर में बिका था. तभी से दोनों पशुपालकों ने इस सांड के सीमन को खरीदने का मन बना लिया था. सीमन को खरीदने के बाद प्राइसहार्ड ने कहा कि वह और उनके पति सीमन के लिए और भी अधिक भुगतान करने को तैयार थे. उन्होंने कहा कि अपने पशुओं के जेनेटिक्स को सुधारने के लिए उन्होंने अधिक दामों पर इस सीमन को खरीदा है. इस दौरान क्वींसलैंड ग्रामीण बिक्री संयोजक शॉन फ्लानागन ने कहा कि बुल सीमेन के स्ट्रॉ को कम से कम 10 डॉलर में बेचा जा सकता है, जबकि “प्रीमियम” उत्पादों में आमतौर पर कुछ सौ डॉलर मिलते हैं.

आपको बता दें कि बिग कंट्री सेल पूरे ऑस्ट्रेलिया के खरीदारों को आकर्षित करती है, और लोगों के लिए एक ही जानवर पर $100,000 से अधिक खर्च करना कोई नई बात नहीं है. आज नई तकनीकों की मदद से एक स्ट्रा में ही दस बछड़े प्राप्त किए जा सकते हैं. साथ ही बड़े सांड के अच्छे जेनेटिक को देखते हुए उनके सीमन का दाम भी आसमान छूने लगा है. आयोजकों के अनुसार बोली में सैकड़ों पशुपालकों ने भाग लिया था.

Tags: Australia, Bull, Sperm Quality, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!