देश/विदेश

शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात: मराठी साहित्य सम्मेलन 21 फरवरी

Last Updated:

PM Modi Sharad Pawar: नई दिल्ली में पीएम मोदी के साथ जब शरद पवार एक ही मंच पर होंगे, तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि राजनीतिक खेमे में किस तरह की बयानबाजी होती है.

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शरद पवार. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • शरद पवार 21 फरवरी को पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
  • अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन में पीएम मोदी का उद्घाटन.
  • शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे के सम्मान पर नाराजगी जताई.

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सम्मान करने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की नाराजगी के बीच 21 फरवरी को अब एनसीपी (एसपी) के चीफ शरद पवार राष्ट्रीय राजधानी में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. दिल्ली में 21 फरवरी को पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार एक ही मंच पर होंगे.

मौका होगा अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन का, जहां शरद पवार पीएम मोदी का सम्मान करेंगे. 21 फरवरी को विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे.

हालांकि, इस दौरान सबकी नजर शरद पवार और पीएम मोदी के बीच होनेवाली जुगलबंदी पर रहेगी. यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जबकि कुछ ही दिन पहले एकनाथ शिंदे को दिल्ली में शरद पवार की तरफ से सम्मानित और तारीफ करने पर महाविकास अघाडी (एमवीए) में एनसीपी (एसपी) की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने नाराजगी जाहिर की थी.

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इसके लिए शिंदे को देशद्रोही तक बता दिया था. इस नाराजगी के बीच शरद पवार दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि शरद पवार के इस फैसले पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दूसरे दल कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.

homenation

शिंदे के बाद PM मोदी का सम्मान… महाराष्ट्र की सियासत में पवार की ये कैसी चाल


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!