अजब गजब

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

Image Source : PTI FILE
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और रेस्ट्रिक्शंस से जुड़ी एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि यह शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा और रामलीला मैदान में होने वाले इस समारोह में कई VVIP/VIP शामिल होंगे। इसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है। एडवाइजरी में कहा गया है कि इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों के रास्ते में परिवर्तन किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

इन इलाकों में लागू होंगी ट्रैफिक से जुड़ी पाबंदियां

ट्रैफिक एजवाइजरी में कहा गया है कि सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, ITO, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग-DDU मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग (ITO से दिल्ली गेट), JLN मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक से जुड़ी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं।

लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील

एडवाइजरी में लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को और गाड़ियों को सिर्फ निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करने को कहा गया है। साथ ही इसमें ट्रैफिक को सही से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचने को और किसी असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है। सलाह में कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचें। बता दें कि बीजेपी दिल्ली की सत्ता में 26 बरस बाद लौटी है।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!