New 500 new cases of covid found after 113 days gap union health ministry report

[ad_1]
हाइलाइट्स
कोरोना के 524 नए मामले पिछले 24 घंटे में मिले हैं.
देश में 113 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना के इतने नए मामले आयए हैं.
कोविड मामले की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं.
Corona New Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 113 दिनों के अंतराल के बाद 524 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,618 हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि केरल में कोरोना से एक मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,781 हो गई है. ये आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य के नए आंकड़ों के अनुसार, कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,90,492) दर्ज की गई है. वहीं, बताया गया कि कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- Video: कांग्रेस के गढ़ मांड्या में PM मोदी ने किया मेगा रोड शो, भीड़ पर वापस बरसाए फूल
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,56,093 हो गई, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.19 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.64 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covid cases in india, Covid New Cases, Covid news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 18:06 IST
Source link