मध्यप्रदेश

Two cow thieves arrested in Dhar | धार में गाय चोरी करने वाले दो गिरफ्तार: दिलवारा के जंगल में छिपाकर रखा था, बेचने के लिए लाया तो पकड़ा गया – Dhar News


धार में घर के आंगन में बंधी गाय को चोरी करने का मामला सामने आया हैं, जिसमें पड़ोसी युवक ने गाय को चोरी किया था। इसके बाद रिश्तेदार के साथ मिलकर आरोपी गाय को सस्ते दाम में बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इसी बीच सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व द

.

दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत जयप्रकाश मार्ग कुम्हार गडडा क्षेत्र में सौरभ पिता रामेश्वर चौधरी का मकान हैं। 13 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे घर के आंगन से घर चोरी हुई थी। गाय की कीमत 50 हजार रुपए सौैरभ ने पुलिस को बताई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सौरभ के पड़ोस में रहने वाला दीपक पिता दिनेश उम्र 29 साल एक गाय को बेचने के लिए घूम रहा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम दिलावरा रोड़ पहुंची, यहां पर आरोपी दीपक के साथ संजय पिता मोहनलाल यादव निवासी महू को अरेस्ट करके थाने पर लेकर आई। आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि चोरी के बाद गाय को दिलवारा की और जंगल में छुपा दिया था, इसके बाद ग्राम राजगढ़ गाय को लेकर गया, किंतु वहां पर गाय के दाम नहीं मिलने पर पुन उसे लेकर धार आया। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार दिलावरा रोड़ से दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। पीड़ित को उसकी गाय लौटा दी गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!