अजब गजब

हर साल 3 गुना किया पैसा, 1 लाख भी लगाने वाला नोएडा में खरीद लेगा फ्लैट, आखिर कहां है यह पैसे का कुआं?

हाइलाइट्स

यह फंड लार्ज कैप और मिडकैप कंपनियों में से प्रत्येक में 35% निवेश करता है.
इस फंड ने हर साल 18.34% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है.
बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 का समान निवेश से 14.64% रिटर्न मिला है.

नई‍ दिल्‍ली. निवेश के कुछ विकल्‍प ऐसे होते हैं, जहां पैसे लगाना हर लिहाज से फायदेमंद होता है. कई बार निवेशक ऐसे विकल्‍पों को पहचानने में भी गलती कर जाते हैं, लेकिन हम आपको जिस विकल्‍प की जानकारी दे रहे हैं. उसने हर साल पैसे को 3 गुना कर दिया है. यह निवेश आप लार्ज और मिडकैप सेक्‍टर में कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसे किसी विकल्‍प की तलाश में हैं तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं. इस फंड ने निवेशकों को हर साल 18 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में देखें तो आपका पैसा हर साल लगभग 3 गुना हो रहा है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड की. इस फंड का पिछले 25 वर्षों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड है और इसने निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति का निर्माण किया है. यह फंड लार्ज कैप और मिडकैप कंपनियों में से प्रत्येक में 35% निवेश करता है.

ये भी पढ़ें – मालदीव के लिए गुस्‍सा और भारत पर उमड़ा देश प्रेम, 300 लोग रोज कैंसिल कर रहे फ्लाइट, बोले-अब नहीं जाना वहां

कितना दिया आज तक रिटर्न
यदि किसी ने जुलाई 1998 (फंड की शुरुआत) में एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो वह रकम 30 नवंबर, 2023 तक 72.15 लाख रुपये हो गई. यानी इस फंड ने हर साल 18.34% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. इसी दौरान फड के बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई में समान निवेश से 14.64% का सीएजीआर रिटर्न मिला है, जो सिर्फ 32.18 लाख रुपये बनता है. इससे स्पष्ट पता चलता है कि कैसे आईसीआईसीआई के फंड ने बेंचमार्क को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है.

एसआईपी ने तो बना दिया करोड़पति
आईसीआईसीआई के लार्ज एंड मिड कैप फंड में अगर किसी ने 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी किया होगा तो निवेश की रकम अब तक 30.50 लाख रुपये हो जाती. इसका मूल्य 30 नवंबर, 2023 तक बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये हो गया. यानी 16.91% सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है बेंचमार्क में इसी निवेश पर केवल 15.04% के सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है.

सालभर में कर दिया मालामाल
पिछले एक और तीन वर्षों में इस फंड ने 20.56% और 27.66% का रिटर्न दिया है. इसी दौरान बेंचमार्क ने 19.92% और 23.34% का रिटर्न दिया, जबकि लार्ज और मिडकैप श्रेणी का औसत रिटर्न 18.83% और 21.96% रहा था. पोर्टफोलियो बनाने के लिए प्रत्येक लार्ज-कैप और मिड-कैप सेगमेंट में फंड का 35% आवंटन किया जाता है. शेष 30% को फंड मैनेजर विभिन्न बाजार पूंजीकरण और उसके आकर्षण के अनुसार निवेश करते हैं.

ये भी पढ़ें – 665 रुपये लेकर दुबई गए, बनाई 18 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी, पर एक ट्वीट से डूब गए 12478 करोड़, मिले सिर्फ 74 रुपये

बेहतर रणनीति है बड़े मुनाफे का मंत्र
इस फंड से अच्‍छा और स्थिर रिटर्न इसलिए मिलता है, क्‍योंकि इसका 30% हिस्सा अस्थिर समय के दौरान डेट के लिए भी आवंटित किया जा सकता है. वर्तमान में इसके पोर्टफोलियो का 58% लार्ज-कैप में, 38% मिडकैप में और 4% स्मॉल-कैप में निवेश किया गया है. अभी इस फंड का एयूएम 9,636.74 करोड़ रुपये है, जो बाजार में लिस्ट शीर्ष 250 कंपनियों में निवेश करता है.

Tags: Business news in hindi, Investment and return, Mutual fund, Mutual fund investors


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!