कार्यकर्ताओं ने निकाली वाहन रैली, पवार बोले- 2023 विस चुनाव के लिए हम तैयार | Workers took out vehicle rally, Pawar said – we are ready for 2023 elections

मंदसौर17 मिनट पहले
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के मंदसौर आगमन पर कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पवार ने यहां भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से वाहन रैली निकली।
रैली प्रतापगढ़ पुलिया, घंटाघर, नेहरू बस स्टैंड, गांधी चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पहुंची, जहां प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता को संबोधित किया।
भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा मध्यप्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हम लोग नया कॉन्सेप्ट खिलता कमल का लेकर आए हैं, जिसके अंतर्गत समाज में अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले युवा ऐसे युवा जिन से समाज प्रभावित होता है और प्रेरित होता है, उनको चिन्हित करके उनको सम्मेलन के माध्यम से उन्हें युवा मोर्चा में जोड़ा जाएगा।
आज उसी श्रंखला में मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं का मंदसौर में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत युवाओं मंडल द्वारा चिन्हित किए गए और सूची तैयार की गई है।
2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वैभव पवार ने बताया कि भारतीय युवा मोर्चा लगातार फील्ड में काम करने वाला ऑर्गनाइजेशन है। हमारी पूरी तैयाराी है। हमारी पंचायत समिति और बूथ स्तर तक के युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्माण करता है और आगे आने वाली इस गतिविधि को स्वयं ही हम आगे बढ़ाएंगे।
सरकार के किए हुए काम उन कामों से जनता को लाभ पहुंचाया गया है, चाहे राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार हो। सरकार की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को इसका फायदा हुआ है। इन सभी योजनाओं से प्रभावित होकर हर वर्ग के लोग हमसे जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कॉन्सेप्ट पॉजिटिव रहेगा।
Source link