EXCLUSIVE: क्या नहीं मना सकेंगे नए साल का जश्न? सरकार की एडवायरी में हो सकते हैं ये नियम

नई दिल्ली. केंद्र सरकार गुरुवार को कोविड-19 के नए मामलों को देखते हुए कोविड-19 से जुड़ी नई एडवायजरी जारी कर सकती है. खासतौर पर क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर जारी की जाने वाली इस एडवायजरी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी नियम हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले गुरुवार को संसद में इस संबंध में बयान दिया.
देश में एक बार फिर से कोविड-19 की वापसी हो रही है ऐसे में सरकार लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और वैक्सीनेशन कराने की सलाह दे रही है. साथ ही चीन और अन्य देशों से आ रहे लोगों के लिए एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपल टेस्टिंग के भी निर्देश दिए गए हैं. चीन में कोरोना मामलों में अचानक उछाल का कारण बने ओमिक्रॉन के BF.7 सब वेरिएंट के तीन मामले भारत में भी दर्ज किए गए हैं.
क्या है कोरोना का BF.7 वेरिएंट
BF.7, ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.5 का एक सब लीनिएज है और इसके संक्रमण की क्षमता सबसे मजबूत है क्योंकि यह तेजी से फैलता है, इसकी ऊष्मायन अवधि कम होती है, और इसमें टीकाकरण करने वालों को भी फिर से संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है.
BF.7 वेरिएंट का भारत में पहला केस अक्टूबर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में सामने आया था. अब तक इसके दो केस गुजरात में सामने आ चुके हैं वहीं एक ओडिशा में आया है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्र की ओर से जारी एडवायजरी में ये निर्देश हो सकते हैं-
मास्क पहनने पर जोर
हाथ धोने और सैनिटाइज़ करने की जरूरत पर ध्यान देना
नए साल के जश्न में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन करना
हाल में चीन का सफर करने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर अनिवार्य रूप से टेस्टिंग और ट्रेसिंग करना.
अगले हफ्ते तक क्वारंटीन और टेस्टिंग के लिए उचित व्यवस्था.
कोरोना को हराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सरकार कोविड मामलों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “इस बार चाहे जो हो जाए, कोरोना को घुसने नहीं देंगे.”
गुरुवार को अधिकारियों के साथ हुई कोविड-19 की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैसे तो अभी मामलों में कोई बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है लेकिन वर्तमान और आगे आने वाली परिस्थिति की खासतौर पर निगरानी करनी होगी.
बीएफ.7, ओमीक्रॉन के स्वरूप बीए.5 का एक उपस्वरूप है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है. (News18.com के लिए अरुणिमा की रिपोर्ट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, Health Minister Mansukh Mandaviya, Narendra modi, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 16:50 IST
Source link