मध्यप्रदेश

NSUI’s protest regarding scholarship for nursing students | नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप को लेकर NSUI का प्रदर्शन: रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास बैरिकेडिंग कर राजभवन जा रहे प्रदर्शनकारियों को रोका – Bhopal News

मध्यप्रदेश में नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति और परीक्षाओं में हो रही देरी के खिलाफ एनएसयूआई ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के नेतृत्व में नर्सिंग छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर राजभवन की ओर बढ़ रहे थे,

.

छात्रवृत्ति और परीक्षाओं में देरी से भविष्य अंधकारमय एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग छात्रों को पिछले चार वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने के बजाय इवेंट्स में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

एनएसयूआई को बैरिकेड लगाकर रोका।

NSUI ने जताई इन मामलों पर चिंता

  • बीएससी नर्सिंग 2019-20 सत्र के छात्रों की अंतिम वर्ष की परीक्षा अभी तक नहीं हुई।
  • बीएससी, एमएससी और पोस्ट बीएससी नर्सिंग 2020-21 और 2021-22 सत्र के छात्रों की सेकेंड ईयर परीक्षाएं लंबित हैं।
  • प्रथम वर्ष के कई विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए।
  • बिना संबद्धता के कॉलेजों में प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में है।

सरकार से की ये मांग

  • नर्सिंग छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति तुरंत जारी की जाए।
  • नर्सिंग परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर समय पर परीक्षाएं करवाई जाए।
  • परीक्षा परिणामों को समय पर जारी किया जाए।
  • बिना संबद्धता के प्रवेश देने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!