An iron box got stuck in the mouth of a cow in Dewas | देवास में गाय के मुंह में फंसा लोहे का डिब्बा: पुलिस और गौ सेवकों ने किया रेस्क्यू, लोगों से कचरा न फेंकने की अपील – Dewas News

देवास के बीएनपी रोड स्थित पुलिस मल्टी के पास सोमवार को एक गाय की जान खतरे में पड़ गई, जब उसके मुंह में लोहे का डिब्बा फंस गया। गाय परेशान होकर इधर-उधर भागने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर गौ सेवक जीतू रघुवंशी और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
.
कचरा खुले में न फेंकने की अपील टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए गाय को काबू में किया और सावधानीपूर्वक उसके मुंह से डिब्बा निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाय को राहत मिली। इस घटना के बाद गौ सेवक जीतू रघुवंशी ने एक गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि शहर में लोग लापरवाही से कचरा, डिब्बे और पॉलिथीन जैसी चीजें इधर-उधर फेंक देते हैं। गाय इन चीजों को खा लेती हैं, जिससे कई बार उनकी मौत तक हो जाती है।
रघुवंशी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कचरा खुले में न फेंके और गायों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने लोगों से गौ माता की सेवा करने का भी आग्रह किया है।
Source link