Police organized public awareness camp | पुलिस ने लगाया जन चेतना शिविर: एसपी ने 10वीं-12वीं के होनहार बच्चों को किया सम्मानित, ग्रामीणों के साथ चौकी में लगाए फलदार पौधे – Tikamgarh News

जिले में पुलिस विभाग की ओर से थानों और चौकियों में जन चेतना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को चौकी अस्तौन में शिविर लगाया गया। इस दौरान एसपी रोहित काशवानी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चौकी परिसर में पौधरोपण किया।
.
एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में जन चेतना शिविर लगाए जा रहे हैं। आज ग्राम अस्तौन में आयोजित शिविर में एसपी ने क्षेत्र के 10वीं-12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही चौकी परिसर में ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब 150 फलदार, छायादार पौधे लगाए।
एएसपी ने आज कुड़ीला थाना क्षेत्र के ग्राम कुलगवां में आयोजित जन चेतना शिविर में लोगों से जन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति समान हैं। हमें जाति, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव न करते हुए आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए। शिविर में एसपी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का भरोसा दिलाया।
सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए
शिविर में एसपी ने लोगों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया। साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। बच्चों और महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों और उनसे संबंधित कानूनों के बारे में बताया। जिसमें ’’गुड टच, बेड टच’’ के बारे में जानकारी दी गई। नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देकर नशे की लत से दूर रहने की समझाइश दी गई।

Source link