ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हारते ही इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला, नई टीम का किया ऐलान | Ashes 2022 ENG vs AUS: England announced squad for 3rd test match

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023,
England
squad
for
3rd
Test:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
एशेज
सीरीज
का
दूसरा
टेस्ट
मैच
इंग्लैंड
के
हिसाब
से
ठीक
नहीं
गया।
ऑस्ट्रेलिया
ने
मेजबान
इंग्लैंड
को
इस
मुकाबले
में
43
रनों
के
अंतर
से
हरा
दिया।
पांचवें
दिन
के
दूसरे
सेशन
में
यह
मुकाबला
समाप्त
हो
गया।
ऑस्ट्रेलिया
के
पास
2-0
की
लीड
है।
सीरीज
का
तीसरा
टेस्ट
मैच
हेडिंग्ले
में
खेला
जाना
है।
इसके
लिए
इंग्लैंड
ने
टीम
की
घोषणा
कर
दी
है।
दूसरा
टेस्ट
समाप्त
होने
के
कुछ
ही
देर
बाद
इंग्लैंड
की
टीम
की
घोषणा
कर
दी
गई।
दूसरे
टेस्ट
की
टीम
में
बेंच
स्ट्रेंथ
का
हिस्स्सा
रहने
वाला
रेहान
अहमद
को
टीम
में
नहीं
रखा
गया
है।
उनके
अलावा
मैथ्यू
पॉट्स
को
भी
टीम
से
बाहर
रखा
गया
है।

ENG
vs
AUS:
बैजबॉल
ने
बना
दिया
है
मज़ाक,
इंग्लैंड
की
लगातार
दूसरी
हार
के
बाद
फैन्स
ने
लिए
मज़े
तीसरे
टेस्ट
मैच
के
लिए
इंग्लैंड
की
टीम
में
कुल
पंद्रह
नामों
को
शामिल
किया
गया
है।
तीसरे
टेस्ट
की
प्लेइंग
इलेवन
में
भी
कुछ
बदलाव
देखने
को
मिल
सकता
है।
इंग्लैंड
की
प्लेइंग
इलेवन
मैच
से
एक
दिन
पहले
ही
सामने
आ
सकती
है।
हालांकि
अभी
मुकाबले
में
कुछ
दिनों
का
समय
है।
तीसरा
टेस्ट
मैच
6
जुलाई
से
शुरू
हो
रहा
है।
हेडिंग्ले
में
होने
वाले
इस
मैच
में
इंग्लैंड
के
एक्डी
परीक्षा
होने
वाली
है।
इंग्लैंड
की
टीम
के
लिए
अब
करो
या
मरो
अली
स्थिति
हो
जाएगी।
सीरीज
में
बने
रहने
के
लिए
इंग्लैंड
को
मैच
ड्रॉ
कराना
होगा,
या
इसे
जीतना
होगा।
हारने
की
स्थिति
में
इंग्लिश
टीम
सीरीज
से
भी
हाथ
धो
बैठेगी।
बेन
स्टोक्स
के
ऊपर
इसका
दबाव
जरुर
होगा।
स्टोक्स
ने
लॉर्ड्स
टेस्ट
मैच
में
155
रनों
की
पारी
खेली
लेकिन
वह
टीम
को
जीत
दिलाने
में
नाकाम
रहे।
इंग्लैंड
को
43
रनों
के
करीबी
अंतर
से
पराजय
का
समाना
करना
पड़ा।
इंग्लैंड
टीम
लीड्स
के
लिए
कल
रवाना
हो
जाएगी।
इंग्लैंड
की
टीम
में
ये
खिलाड़ी
हैं
बेन
स्टोक्स,
जेम्स
एंडरसन,
मोईन
अली,
जॉनी
बेयरस्टो,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
हैरी
ब्रूक,
जैक
क्रॉली,
बेन
डुकेट,
डैन
लॉरेंस,
ओली
पोप,
ओली
रॉबिनसन,
जो
रूट,
जोश
टंग,
क्रिस
वोक्स,
मार्क
वुड।
English summary
Ashes 2022 ENG vs AUS: England announced squad for 3rd test match
Source link